अपने प्रैंक वीडियो के लिए फेमस यूट्यूबर अमित शर्मा अब एक और वीडियो के कारण चर्चा में आ गए हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को 24 घंटे सोने का चैलेंज दिया. इसके तहत विजेता दोस्त को उन्होंने वीडियो के अंत में 1 लाख रुपए का इनाम भी दिया. लेकिन, अमित ने जो 'स्लीपिंग चैलेंज' दिया था. वह उतना आसान नहीं था. इसमें उन्होंने कई उल्टी-पुल्टी हरकतें भी कीं.
ढाई करोड़ से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइब वाले अमित शर्मा राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. वह भारत के फेमस यूट्यूबर में से एक हैं. अमित ने वीडियो के दौरान अपने दोस्तों से भी कहा कि जो बेहतर तरीके से सोएगा, उसे 1 लाख रुपए की राशि मिलेगी. कुल मिलाकर उन्होंने चौबीस घंटों के अंदर अपने एक दोस्त को लखपति बना दिया.
इस अनोखे 'स्लीपिंग चैलेंज' में उनके चार दोस्त विकास, करतार, बबलू, मोहित ने हिस्सा लिया. सभी के लिए पर्ची निकाली गई. यानी जिसको जहां सोना था, वह इन पर्चियों में तय था. इन सभी को ट्रक, जंगल, कंटेनर और रूम के अंदर सोने का विकल्प मिला. अमित ने बाकायदा सभी की स्लीपिंग एक्टिविटी देखने के लिए कैमरा भी लगा दिया था.
कांटे रखें, 10 KG का पत्थर रखा और जमकर शोर मचाया...
अमित शर्मा ने सोने के दौरान सभी को बारी-बारी से परेशान किया. दरअसल, चैलेंज यही था कि सोते वक्त कौन परेशान नहीं हो रहा है. इस दौरान अमित ने अपने दोस्त करतार की पीठ पर दस किलो का पत्थर रख दिया. एक दूसरे दोस्त के ऊपर कांटे रख दिए. वहीं एक और शख्स के ऊपर तो उन्होंने खुजली वाला पौधा रख दिया.
गर्म चाय डाली, नकली सांप से डराया
1 लाख रुपए के इस चैलेंज के लिए अमित ने अपने दोस्तों की अग्निपरीक्षा ली. एक दोस्त के हाथ पर उन्होंने गर्मा-गर्म चाय तक डाल दी. इस दौरान उन्होंने नकली सांप से डराया. वहीं सुबह के दौरान जब उनके दोस्त सो रहे थे तो कान पर स्पीकर बजा दिया.
जब जेसीबी से कंटेनर पलटने की कोशिश की
अमित ने स्लीपिंग चैलेंज के दौरान टॉर्चर का डोज देना जारी रखा. एक जगह उन्होंने कंटेनर को जेसीबी से हिलाकर रख दिया. कंटेनर के अंदर करतार सो रहा था. वहीं खुले में सो रहे दोस्त का गद्दा उन्होंने एक गाड़ी के माध्यम से मैदान में घुमाकर रख दिया.
वीडियो के अंत में अमित ने बताया कि आखिर कौन इस स्लीपिंग चैलेंज का विजेता रहा. अमित ने इस चैलेंज का विजेता बबलू को घोषित किया. अमित के मुताबिक- बबलू ने इस स्लीपिंग चैलेंज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. एक जगह ऐसी भी आई जब बबलू को अमित सड़क पर छोड़कर आ गए थे.