सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. यहां अक्सर पॉपुलैरिटी के लिए लोग अजब-गजब स्टंट करते नजर आ जाते हैं. इस बीच एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक ट्रेडमिल के ऊपर बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने इसे खतरनाक स्टंट बताया तो किसी ने युवक के डांस की तारीफ की. वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक जिम में ट्रेडमिल के ऊपर चहलकदमी करते हुए डांस स्टेप कर रहा है. बैकग्राउंड में 'बोले चूड़ियां...' सॉन्ग बज रहा है. युवक बड़े आराम से वॉक के साथ डांस कर रहा है. उसके डांस मूव्स कमाल के हैं.
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Alok Sharma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि इस इंस्टाग्राम अकाउंट से पहले भी ऐसे कई वीडियोज शेयर किए गए हैं, जिनमें युवक ट्रेडमिल पर डांस कर रहा है.
किसी वीडियो में वो 'मैं तो नहीं कौन...' रैप सॉन्ग पर ट्रेड मिल के ऊपर थिरक रहा है तो किसी वीडियो में 'केसरिया...' गाने पर नाच रहा है. बायो के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा युवक प्रोफेशनल डांसर है.
कमेंट में एक यूजर ने लिखा- क्या डांस करते हो भाई. एक अन्य यूजर ने कहा- थोड़ा संभल के दोस्त. अधिकांश यूजर्स ने युवक के डांस की तारीफ की है.