scorecardresearch
 

डांसर के साथ नाच रहा था बेटा, तभी आई मम्मी और जो हुआ वो वीडियो में देखिए

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिसमें लोगों की हरकतें देख हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें एक लड़का डांसर के साथ स्टेज पर नाच रहा था. इसी दौरान उसकी मां वहां पहुंच जाती है.

Advertisement
X
डांसरों के साथ नाच रहा था युवक, फिर पहुंच गई मां (सोशल मीडिया ग्रैब)
डांसरों के साथ नाच रहा था युवक, फिर पहुंच गई मां (सोशल मीडिया ग्रैब)

डांस के वीडियो और रील्स से आज सोशल मीडिया भरा पड़ा है. यहां कभी कोई मेट्रो में डांस करता दिख जाता है, तो कोई अजीबोगरीब कपड़े पहने नाच रहा होता है. कोई बीच सड़क पर डांस करने लग जाता है तो कोई भीड़-भाड़ वाले मॉल में. इसके अलावा गांव की शादियों में होने वाले कुछ अनोखे डांस के वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

कुछ ऐसा ही एक डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर घूम रहा है. इसमें डांस के दौरान कुछ ऐसा होता है कि इसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. दरअसल,  वीडियो में स्टेज पर डांसरों के साथ एक युवक नाचता दिखाई दे रहा है और तभी उसकी मां आ जाती है.   

हाथ में छड़ी लिए पहुंच गई मां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  @suryaballia9 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है - ये लड़का रातों रात वायरल हो गया. वहीं वीडियो पर लिखा है - स्टेज पर लड़का डांस कर रहा था, तब तक उसकी मां आ गई. वीडियो में वाकई में स्टेज पर डांसरों के साथ नाच रहे युवक की मां वहां पहुंच जाती है. 

स्टेज से कूदकर भागा लड़का 
भीड़ से निकल कर मां हाथ में एक छड़ी लिए स्टेज की ओर बढ़ती है. तब तक मां को देख युवक स्टेज से कूदकर भागने लगता है. फिर मां भी उसके पीछे-पीछे भागती है और खूब कूटती है. लड़का दर्शकों के बीच जाकर बैठ जाता है. फिर भी मां छड़ी से पीटती रहती है. आखिर में लड़के को वहां से उठकर जाना पड़ता है और पीछे-पीछे मां भी छड़ी से उसे पीटते हुए वहां से चली जाती है. 

Advertisement

यूजर्स ने लिए लड़के के मजे 
इस रील को 11 लाख से ज्यादा  व्यूज मिले हैं.  डांस के चक्कर में पिट रहे लड़के की इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर मौज ले रहे हैं. वहीं कई लोगों ने मां की तारीफ की है और उनके लिए सम्मान भी दिखाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement