scorecardresearch
 

ISRO चीफ एस सोमनाथ को मिला खास तोहफा, बच्चे ने दिया विक्रम लैंडर का हैंडमेड मॉडल

एक छोटे से बच्चे ने उन्हें विक्रम लैंडर का हैंडमेड मॉडल दिया. उसने इसे कई लोगों की तरफ से इसरो चीफ के सामने पेश किया. इसरो के वैज्ञानिक पीवी वेंकटकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
इसरो चीफ को बच्चे ने दिया खास तोहफा (तस्वीर- X)
इसरो चीफ को बच्चे ने दिया खास तोहफा (तस्वीर- X)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ को एक बच्चे ने एक खास तोहफा दिया है. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी गई. छोटे से बच्चे ने उन्हें विक्रम लैंडर का हैंडमेड मॉडल दिया. उसने कई लोगों की तरफ से इसरो चीफ के सामने इसे पेश किया. इसरो के वैज्ञानिक पीवी वेंकटकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इसरो चीफ सोमनाथ के लिए आज एक सरप्राइज विजिटर आए. पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे ने सभी की ओर से इसरो प्रमुख को अपना खुद का बनाया विक्रम लैंडर मॉडल सौंपा है.' इंटरनेट पर लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि कैसे आज इसरो विज्ञान के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित कर रहा है. बता दें, 23 अगस्त को चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद से इसरो चीफ सोमनाथ और इसरो के वैज्ञानिकों को दुनिया भर से प्यार और सराहना मिल रही है.

यह भी पढ़ें- 98 साल के बुजुर्ग पर 3300 हत्याओं का आरोप, दो साल तक मौत के घाट उतारे गए थे लोग, क्या है पूरा मामला?

तस्वीर देख क्या बोले लोग?

Advertisement

वहीं इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तीन लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं. इसे 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग तस्वीर को रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बच्चा प्रतिभाशाली है. हम लोग बचपन में बस पतंग और प्लेन बनाकर उड़ाते थे.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'लड़के के उत्साह की सराहना करते हैं. लगता है वह भी भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहता है. गुड लक.' तीसरे यूजर ने कहा, 'लड़के की आंखों को देखो. मुझे उसमें आग नजर आ रही है.' चौथे यूजर ने कहा, 'मतलब इसरो का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.'

ISRO का ADITYA-L1 लॉन्च के लिए तैयार

Advertisement
Advertisement