scorecardresearch
 

बड़े बेटे को ज्यादा प्यार करती थी मां, छोटे ने उठाया खौफनाक कदम! पहुंचा जेल

एक लड़के ने अपनी मां के ही सामने बड़े भाई की हत्या कर दी. बड़े भाई की उम्र 22 साल थी. आरोपी लड़के की मां ने बताया कि उनके बेटे ने आखिर अपने भाई को क्यों मारा है.

Advertisement
X
छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक लड़के ने अपने ही भाई के साथ वो किया है, जो उसके परिवार ने कभी नहीं सोचा था. वो रसोई से चाकू लेकर आया और मां के सामने ही अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने भाई के सीने और गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. 20 साल का आरोपी लड़का अभी जेल में है. उसका नाम टेलर लिंडले है. वहीं मृतक लड़के का नाम कैमरन लिंडले है. वो 22 साल का था. इस घटना को घर के गार्डन में अंजाम दिया गया है. मामला ब्रिटेन के वेल्स का है. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरन को गंभीर रूप से घायल होने के बाद इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया था लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अब गुरुवार को टेलर को बिना रिहाई की अपील के कम से कम 18 साल जेल की सजा के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. अब पैरोल बोर्ड ये तय करेगा कि वो जेल से बाहर आने पर बाकी लोगों के लिए खतरा होगा या नहीं. हालांकि जज थॉमस का कहना है कि टेलर के मामले में ये हो सकता है कि उसे रिहा करना कभी सुरक्षित न रहे.  

हमेशा दिया करता था धमकी

अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि टेलर का व्यवहार कभी ठीक नहीं रहा. वो हमेशा ही बड़े भाई को मारने की धमकी दिया करता था. उसके बड़े भाई को घर पर सब 'गोल्डन चाइल्ड' बोलते थे. उसकी मां भी उसे काफी प्यार करती थी. इनकी मां का कहना है कि टेलर को कैमरन से जलन होती थी. अभियोजन पक्ष का कहना है कि टेलर और कैमरन का नाम चाइल्ड प्रोटेक्शन रजिस्टर में दर्ज था. इन्हें एक साथ फोस्टर पैरेंट्स (वो पैरेंट्स जिन्होंने बच्चे को जन्म नहीं दिया लेकिन देखभाल करते हैं) के पास भेजा गया. कोर्ट में बताया गया कि बीते साल 8 सितंबर को पूरा परिवार घर पर मिलने के लिए एकत्रित हुआ था. 

Advertisement

घर में चला हॉरर ड्रामा

जब शाम के साढ़े छह बजे सभी लोग घर से चले गए, तब टेलर और कैमरन को अपनी मां के साथ डिनर करना था. उस वक्त टीवी पर न्यूज चल रही थी. तभी इन लोगों की मां ने टेलर को रसोई से सबसे बड़ा चाकू ले जाते देखा. वो कैमरन के पास गया और उसे चाकू मार दिया. वो लगातार हमला कर रहा था और कैमरन खुद को बचाने की कोशिश. इनकी मां ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. टेलर कैमरन के पीछे भागा. जब पुलिस ने टेलर को गिरफ्तार किया, तो उसके हाथों पर खून लगा हुआ था.

 साक्षी की हत्या से 2 मिनट पहले का वीडियो

Advertisement
Advertisement