सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें एक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला बच्चा अपने सपनों के बारे में बताता दिखा रहा है. वीडियो बेंगलुरू का है. वीडियो को प्लेटफॉर्म पर मोहम्मद आशिक नाम के शख्स ने शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि 12 साल का बच्चा नागराज, मोहम्मद से बात कर रहा है. जब मोहम्मद आशिक नागराज से उसके सपनों के बारे में पूछते हैं तो वो बताता है कि उसे बड़ा होकर आईएएस अफसर बनना है. वो अपनी ट्रॉफी दिखाता है. साथ ही किताबों के बारे में बताता है.
बच्चे के घर में न तो बिजली है और न ही अन्य सुविधाएं. वो ऐसे हालातों के बीच भी पॉजिटिव सोच के साथ अपने भविष्य के बारे में बताता है. जब उससे पूछा जाता है कि उसका क्या बनने का सपना है. तो नागराज बताता है कि वो आईएएस अफसर बनना चाहता है.
वो कहता है कि उसका ये मानना है, सफलता से भविष्य में एक अच्छा घर बना सकता है. वो बताता है कि उसकी स्कूल में पहली रैंक आती है. उसे चेस टूर्नामेंट का पहला प्राइज जीतने पर ट्रॉफी मिली है. इसके बाद वो अपनी ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिखाता है.
वो ये भी कहता है कि उसके घर में बिजली नहीं आती. कमरे में जमीन पर ही गैस रखी है और वहीं खाना बनता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नागराज की हॉबी डॉक्टर आंबेडकर और महात्मा गांधी की किताबें पढ़ना है, और वो हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में और जानना चाहता है. उसका सपना घर बनाने और अपने ही जैसे संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करना है, और भूख से पीड़ित लोगों को खाना देना है.'
नागराज कहता है कि वो अपनी इस स्थिति में भी काफी खुश है. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद नागराज की अपने सपनों को लेकर उम्मीद से चुनौतियों से लड़ पाने की उसकी दृढ़ता का पता चलता है. वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग नागराज की खूब तारीफ कर रहे हैं.