scorecardresearch
 

एक्‍स-गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा लड़का, उल्‍टा पड़ा 'दांव'... लोग बोले-बन गया बेवकूफ

Boy attend ex-girlfriend Marriage: एक्‍स-गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचे लड़के ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर आपबीती लिखी. लड़के ने बताया कि कैसे वह आमंत्रण मिलने के बाद अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा. पर, इंटरनेट यूजर्स ने उसे ट्रोल कर दिया. कुछ लोगों ने तो इस हरकत को बचपना करार दिया.

Advertisement
X
एक्‍स गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा लड़का (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
एक्‍स गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा लड़का (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

लड़की की शादी में उसका एक्‍स-बॉयफ्रेंड भी पहुंच गया. लड़के का इरादा था कि वह अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड को असहज महसूस करवाए. पर, उसकी सारी प्‍लानिंग फुस्‍स साबित हुई. युवक की इस हरकत की सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर खिल्‍ली उड़ाई. लोगों ने कहा कि एक्‍स बॉयफ्रेंड ने ऐसा कर खुद को बेवकूफ बना लिया. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के मुताबिक, हॉन्‍ग कॉन्‍ग का रहने वाला यह लड़का अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड की शादी में गया था. इस शख्‍स का इरादा था कि वह शादीशुदा कपल को असहज महसूस करवाए. उसने खुद ही इस बारे में हॉन्‍ग कॉन्‍ग के ऑनलाइन फोरम DiscussHK पर 3 मार्च का पोस्‍ट किया. 

इस लड़के ने लिखा- मैं कुछ साल पहले आमंत्रण मिलने के बाद एक्‍स-गर्लफ्रेंड की शादी में गया था. मेरा ब्रेकअप हो गया था क्‍योंकि उसे मेरे साथ कोई फ्यूचर नजर नहीं आता था. पर, इसके बावजूद वह मुझे बहुत चाहती थी. 

आगे पोस्‍ट में लिखा- मुझे पता नहीं मैं क्‍यों गया? शायद मैं उसे देखना चाहता था, उसे यह भी महसूस करवाना चाहता था कि मैं अब भी उसे प्‍यार करता हूं. मैं इसलिए भी गया ताकि मैं उसे असहज महसूस करवा सकूं. 

Advertisement

इस लड़के ने अपने पोस्‍ट में माना कि शादी में एकबारगी को तो उसे यह लगा कि वह खुद ही दूल्‍हा है. शादी में पहुंचने पर उसने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड के साथ फोटो भी क्लिक करवाया. 


लोगों ने कहा-ये तो बचपना है...
लड़के के इस पोस्‍ट पर 100 से अधिक लोगों ने कमेंट किया. कई यूजर्स ने उसकी हरकत को गलत बताया. कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि शख्‍स ने इस हरकत से खुद को ही बेवकूफ बनाया है. 

वहीं, एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा- अगर मैं दूल्‍हा नहीं हूं तो फिर एक्‍स गर्लफ्रेंड की शादी में क्‍यों जाऊंगा? कुछ लोगों ने इस शख्‍स की हरकत को बचपना करार दिया और लिखा- तुम्‍हें पता है ना, वह तुम्‍हारे साथ अपना फ्यूचर नहीं देखती है. 


 

 

Advertisement
Advertisement