ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को कई बार तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कभी सामान चोरी हो जाता है, तो कभी सीट पर कोई और बैठ जाता है. यही वजह है कि बस, ट्रेन या मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों को अक्सर अनाउंसमेंट कर जेबकतरों से आगाह रहने को कहा जाता है. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, जो यात्रा करने वाले लोगों में एक नया डर पैदा कर रहा है.
बेशक रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे कर्मी और रेलवे सुरक्षा बल के जवान इन दिनों सतर्क हैं. लेकिन फिर भी अपराधी इतनी चालाकी से अपराध को अंजाम दे देते हैं कि रेलवे कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगती. बेशक वो स्टेशन और ट्रेन के भीतर अपराधों को रोकने में सफल रहते हैं. लेकिन कई बार अपराधी इतनी चालाकी से अपराध को अंजाम दे देते हैं कि रेलवे कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगती.
एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. अक्सर लोग विंडो सीट पर बैठकर फोन चलाते हैं या फिर उसे चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहे यात्री ने भी कुछ यही किया. वो फोन को चार्जिंग पर लगाकर बैठा था. तभी ट्रेन के बाहर स्टेशन पर मौजूद एक चोर ने हाथ साफ कर लिया. जब ट्रेन चली जब उसने विंडो के अंदर हाथ डालकर यात्री का फोन चोरी कर लिया. वो शख्स बाहर निकल भी नहीं पाया, क्योंकि एक तो ट्रेन चलने लगी और दूसरा ट्रेन के दरवाजे पर भारी संख्या में अन्य यात्री मौजूद थे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _fear_of_life_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 73.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि वीडियो को 17 लाख लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो कब का और कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि पोस्ट के कैप्शन में हैशटैग में बताया गया है कि वीडियो सतना के रेलवे स्टेशन का है.
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)