scorecardresearch
 

'प्यार की खातिर' लड़के ने दी किडनी, लेकिन गर्लफ्रेंड किसी और की हुई!

शख्स ने दावा किया कि उसने अपनी किडनी अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की मां को डोनेट (Kidney Donate) कर दी. लेकिन कुछ ही समय बाद गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली. 

Advertisement
X
Photo: Uziel Martinez/TikTok
Photo: Uziel Martinez/TikTok
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की ने बॉयफ्रेंड से नहीं की शादी
  • बॉयफ्रेंड ने उसकी मां को दान की थी अपनी किडनी
  • लड़के ने सुनाया पूरा किस्सा

'प्यार की खातिर' लड़के ने अपनी किडनी दे दी. बावजूद इसके उसे निराशा हाथ लगी. TikTok पर खुद उस शख्स ने इस बारे में खुलासा किया है. शख्स ने दावा किया कि उसने अपनी किडनी अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की मां को डोनेट (Kidney Donate) कर दी. लेकिन बाद में उसी गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली. 

Advertisement

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम उजिएल मार्टिनेज (Uziel Martinez) है, जो मैक्सिको के Baja California के एक स्कूल में टीचर है. उजिएल का एक TikTok Video वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर रहे हैं. 

किडनी दान की लेकिन गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया!

उज़िएल मार्टिनेज ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की मां को अपनी एक किडनी दान में दी थी, क्योंकि वो गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करता था. लेकिन मां के ऑपरेशन के महीने भर बाद ही गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद उसने किसी और से शादी रचा ली. 

पेशे से टीचर उज़िएल ने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सोफ़े पर लेटे काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं. टिकटॉक पर इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट

उज़िएल का वीडियो देखकर लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की. यूजर्स ने उज़िएल को समझाया कि उन्हें दुखी नहीं होना चाहिए, लड़की ने एक 'सच्चे इंसान' को खो दिया है. 

हालांकि, उज़िएल मार्टिनेज ने बाद में एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के बीच अभी भी दोस्ती है. उन्हें उससे कोई शिकायत नहीं है. वो एक-दूसरे से नफरत नहीं करते हैं. 

Advertisement
Advertisement