scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड ने कुत्‍तों को खिलाया ऐसा खाना, गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप!

आप डेट पर जाएं और आपको ऐसा खाना खिलाया जाए जिससे आपको परहेज हो, बाद में पता चले कि आपको जो खाना खिलाया गया है. उससे बेहतर खाना तो कुत्‍तों ने खाया था. क्‍या होगा आपका रिएक्‍शन...

Advertisement
X
महिला ने वायरल पोस्‍ट में बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने कुत्‍तों को ज्‍यादा अच्‍छा खाना खिलाया (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
महिला ने वायरल पोस्‍ट में बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने कुत्‍तों को ज्‍यादा अच्‍छा खाना खिलाया (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेडडिट यूजर ने शेयर की पूरी कहानी
  • 28 मई को महिला ने पोस्‍ट किया शेयर

रोमांटिक डिनर कई बार एक दूसरे को जानने का बेहतरीन मौका होता है. एक महिला ने डेट के अपने कटु अनुभव को लेकर सोशल मीडिया पोस्‍ट में पूरी कहानी बताई है. महिला ने दावा किया कि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने पालतू कुत्‍तों के लिए उससे भी अच्‍छा खाना परोसा. वहीं उसके खाने के परहेज का भी ध्‍यान नहीं रखा. 

Advertisement

रेडिट यूजर u/Delicious_Leg2571 ने 28 मई को शेयर किए गए अपने पोस्‍ट में बताया कि वह एसिड रिफ्लक्‍स (Acid reflux) से ग्रस्‍त है, जिसमें वह कुछ खास तरह चीजें नहीं खा सकती है. इनमें रेड सॉस शामिल हैं. उसके बॉयफ्रेंड ने उसे जानते हुए भी पिज्‍जा में इसे सर्व किया. 

इस महिला ने बताया कि वह एक शख्‍स के साथ करीब ढाई महीने से डेट कर रही थी. महिला ने दावा किया कि यह शख्‍स ये बात अच्‍छी तरह से जानता था कि उसे कौन सा चीज नहीं खानी चाहिए. 

महिला ने इस पोस्‍ट में आगे बताया कि इस शख्‍स ने उसे अपने घर डिनर के लिए बुलाया था. वह शाम 6 बजे के करीब शख्‍स के घर पहुंच गई. 

पोस्‍ट के मुताबिक- मैंने देखा वह स्‍टीक, अंडे, आलू, कॉर्न से कुछ बना रहा था. ये देखने में काफी स्‍वादिष्‍ट लग रहा था और इसकी खुशबू भी अच्‍छी थी. इस दौरान उसने एक मूवी लगा दी थी, जब तक वह खाना बना रहा था, मैं लिविंग रूम में थी. 

Advertisement

महिला ने अपने पोस्‍ट में आगे बताया कि वह लगातार रसोई में जा रहा था. लेकिन, जब वह आखिरी बार रसोई से वापस लौटा तो उसने देखा कि वह उनके लिए एक पिज्‍जा लेकर आया. 

फिर महिला को मिला ऐसा जबाव कि वो हिल गई...

जब महिला का बॉयफ्रेंड उनके लिए केवल पिज्‍जा लेकर आया और उन्‍होंने पूछ लिया कि आखिर स्‍टीक, अंडे और दूसरी चीजें कहां हैं? इस पर उसने तपाक से कहा, ' वो सब तो उसके 2 जर्मन शेफर्ड कुत्‍तों के लिए था.' 

इस पर महिला ने शख्‍स से कहा कि उसने पहले ही बताया था कि वह रेड सॉस नहीं खा सकती है, इसके बाद भी उसने पिज्‍जा में ये सर्व किया. शख्‍स ने कहा कि उसने ज्‍यादा मात्रा में इसे नहीं डाला है. इसके बाद इस शख्‍स ने इस महिला को कुछ और खाना नहीं दिया, ऐसे में ये महिला वहां से निकल गई. इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. 

वैसे इस महिला के पोस्‍ट पर कई लोगों ने अपनी राय दी है. लोगों ने कहा कि शख्‍स को अपने व्‍यवहार पर कंट्रोल करना चाहिए था. कुछ लोगों ने कहा कि मुद्दा यह नहीं था कि कुत्‍तों ने क्‍या खाया? बल्कि शख्‍स ने इस महिला की खाने को लेकर बाध्‍यताओं का बिल्‍कुल भी ध्‍यान नहीं रखा.  

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement