scorecardresearch
 

लड़के ने Girlfriend के लिए खरीदी 4 करोड़ की रिंग, तभी पता चली दिल तोड़ने वाली सच्चाई!

Girlfriend Cheated Boyfriend: लड़का 6 महीने तक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशन में रहने के बाद वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन हकीकत पता चलते ही वो दंग रह गया. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सच्चाई जान बॉयफ्रेंड को लगा झटका
  • लड़की ने चैट ने खोली पोल
  • लाखों रुपये हर महीने करता था खर्च

गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को 400,000 पाउंड (4 करोड़ रुपये) खर्च कर प्रपोज करने जा रहे एक युवक को तगड़ा झटका लगा. उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और के भी संपर्क में है. 6 महीने तक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशन में रहने के बाद वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन हकीकत पता चलते ही वो दंग रह गया. 

Advertisement

'मिरर यूके' के मुताबिक, ब्रिटेन के Chelsea में रहने वाले इस 25 वर्षीय युवक का नाम मोस मेफेयर (Mohs Mayfair) है. मेफेयर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए 5.5-कैरेट व्हाइट रेडिएंट-कट प्लैटिनम रिंग लेकर जाने वाला था. उसने रिंग का ऑर्डर भी कर दिया था, जिसकी कीमत 400,000 पाउंड (4 करोड़ से अधिक) थी. 

गर्लफ्रेंड की सच्चाई जान हुआ हैरान!

लेकिन गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले उसे ऐसी सच्चाई पता चली, जिसने उसके होश उड़ा दिए. दरअसल, एक दिन मेफेयर ने गर्लफ्रेंड के इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने मोबाइल पर लॉग इन कर लिया. इंस्टाग्राम पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड और एक दूसरे आदमी के बीच हुई चैट देख ली. दोनों के बीच फ़्लर्टी मैसेज देखकर वो चौंक गया. 

मेफेयर का कहना है कि चैट में उसकी गर्लफ्रेंड और अजनबी मिलने की बात कर रहे थे. चैट में उसने मेफेयर को अपना एक्स बताया. इसके कुछ दिन बाद मेफेयर ने गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया. लेकिन उसने लड़की  से कभी चैट पढ़ने का जिक्र नहीं किया. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड के ऊपर खर्च की मोटी रकम! 

Mohs Mayfair का दावा है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर मोटी रकम खर्च की. वह उसको अच्छे से अच्छे रेस्तरां में लंच-डिनर करवाता, शॉपिंग करवाता और गिफ्ट देता. वह हर महीने गर्लफ्रेंड पर करीब £15,000 (15 लाख रुपये) तक खर्च करता था. 

मेफेयर का कहना है कि हमारे 6 महीने के रिश्ते में लड़की अक्सर अपने एक्स को मैसेज करती रहती थी. इस बारे में उसने मुझसे जिक्र नहीं किया. अगर वो बताती तो मैं चीजें सुधारने की दिशा में काम करता. एक दिन अचानक से उसने अपने लिए 'स्पेस' मांगा और फिर नौबत ब्रेकअप तक आ पहुंची. मेफेयर ने कहा कि वह एक बॉयफ्रेंड के रूप में "अपमानित" महसूस करता है. मैंने विश्वासघात महसूस किया. हालांकि, लड़की ने मेफेयर से ब्रेकअप के बाद भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया.  

Advertisement
Advertisement