scorecardresearch
 

वेबसाइट पर देखा और लड़की से हो गया प्यार... विदेश जाकर बसा लड़का

बॉयफ्रेंड कनाडा का रहने वाला है और गर्लफ्रेंड ब्रिटेन की. बॉयफ्रेंड ने पहली बार लड़की को एक वेबसाइट पर देखा. इसके बाद वह लड़की से मुलाकात के लिए ब्रिटेन आ गया और यहीं सैटल हो गया. खास बात यह है कि लड़का, लड़की के सारे खर्चे भी उठाता है. कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
हन्‍नाह चान अपने बॉयफ्रेंड एड रे के साथ (Credit: Hannah Chan/Instagram )
हन्‍नाह चान अपने बॉयफ्रेंड एड रे के साथ (Credit: Hannah Chan/Instagram )

एक कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है. प्रेमिका का कहना है कि गिफ्ट देने की बात हो या फिर रेंट-बिल-हॉलिडे का खर्च उठाने की जरूरत, सबकुछ का पेमेंट बॉयफ्रेंड ही करता है. 27 साल की हन्‍नाह चान पेशे से बिजनेस कंसल्‍टेंट हैं, वह लंदन में रहती हैं. हन्‍नाह के बॉयफ्रेंड एड रे, वैंकुवर (कनाडा) के रहने वाले हैं. लेकिन जब से दोनों को प्यार हुआ, एड रे, ब्रिटेन में ही आकर रह रहे हैं.

Advertisement

एड ने मई 2021 में सबसे पहले हन्‍नाह को एक वेबसाइट पर देखा था. इसके बाद दोनों की मुलाकात लंदन में हुई. दोनों जब एक दूसरे से पहली बार मिले तो एक-दूसरे पर फिदा हो गए. इसके बाद एड रे, लंदन आकर ही रहने लगे. 

जैसे-जैसे दोनों की रिलेशनशिप आगे बढ़ी एड ने हन्‍नाह के सारे खर्चों की जिम्‍मेदारी उठानी शुरू कर दी. वह रेंट, बिल, हॉलिडे समेत सभी चीजों पर पैसा खर्च करने लगे. 

बकौल-हन्‍नाह, रिलेशनशिप में रहते हुए उन्‍हें इस बात का अहसास हुआ कि वह कभी भी खुद को 'शक्तिशाली' दिखाना नहीं चाहती थीं, उनकी इच्‍छा थी कि कोई ऐसा हो जो उनकी हर जरूरत का ध्‍यान रखे. 

हन्‍नाह ने 'द मिरर' को बताया कि शुरुआत में एड केवल डेट्स का खर्चा उठाते थे. लेकिन, बाद में उन्‍होंने बिल, किराये और अन्‍य खर्चे भी उठाने शुरू कर दिए. हन्‍नाह ने कहा कि वह पूरा घर संभालकर रखती हैं. वह सफाई, कुकिंग करती हैं, इसे अलावा घर का सामान भी लाती हैं.  

Advertisement

एड ने बताया कि इस रिलेशनशिप से उन्‍हें जिम्‍मेदारी और जिंदगी के मतलब का अहसास हुआ है. एड ने बताया कि हन्‍नाह उन्‍हें हमेशा मोटिवेट करती रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement