scorecardresearch
 

लड़के ने ऐसी स्टाइल में किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड के पोस्ट को मिले 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Boyfriend Unique Proposal: एक लड़के ने अनोखे अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है. खुद गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने एक सेल्फ़ी भी शेयर की है.

Advertisement
X
ट्विटर यूजर ने शेयर की तस्वीर (फोटो- @amymaymacc)
ट्विटर यूजर ने शेयर की तस्वीर (फोटो- @amymaymacc)

जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसे प्रपोज करना जीवन के खास पलों में से एक होता है. इसके लिए लोग अपने-अपने अंदाज में तैयारी करते हैं और प्रपोजल को स्पेशल बनाते हैं. एक लड़के ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसने बड़े ही यूनिक स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

Advertisement

दरअसल, ट्विटर पर @amymaymacc नाम की यूजर ने अपने बॉयफ्रेंड संग एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें उसने बताया कि कैसे बॉयफ्रेंड ने की-बोर्ड (Keyboard) के जरिए उसे प्रपोज किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'उसने मुझे की-बोर्ड के साथ अपनी गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव दिया. मैं इस बारे में कभी नहीं बोलूंगी ' 

बॉयफ्रेंड ने अनोखे अंदाज में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

लड़के ने की-बोर्ड के Keys को रीअरेंज किया और उस पर अपने दिल की बात लिखकर लड़की को प्रपोज किया था. एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे की-बोर्ड पर 'Be My Girlfriend Sayang' लिखा गया है. वहीं, दूसरी तस्वीर में कपल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर छाया अनोखा प्रपोजल 

सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड का ये अनोखा प्रपोजल जमकर वायरल हो रहा है. हजार से भी कम फॉलोअर्स वाले ट्विटर यूजर की पोस्ट को अब तक 23 मिलियन (2 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी मिले हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- लड़के ने नए अंदाज में प्रपोज किया. दूसरे ने लिखा- अच्छा हुआ लड़की मान गई. तीसरे यूजर ने कहा- Keyboard से प्रपोज, आइडिया अच्छा है. एक अन्य यूजर ने कहा- एक पोस्ट से छा गए कपल. इसके अलावा बहुत सारे यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो भी अब प्रपोजल के लिए की-बोर्ड का सहारा लेंगे. 


चलती बस में बेहोश हुआ ड्राइवर, फिर जो हुआ... Video

Advertisement
Advertisement