scorecardresearch
 

अमेरिका में लड़के भी हो रहे हैं समय से पहले युवा: अध्ययन

अमेरिका में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने सामान्य उम्र के मुकाबले एक से दो वर्ष पहले ही युवावस्था में प्रवेश कर जा रहे हैं. यह बात हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में पाया गया है.

Advertisement
X
लड़के
लड़के

अमेरिका में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने सामान्य उम्र के मुकाबले एक से दो वर्ष पहले ही युवावस्था में प्रवेश कर जा रहे हैं. यह बात हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में पाया गया है.

Advertisement

नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं ने मर्सिया हर्मन-गिडेन्स के नेतृत्व में हुए अध्ययन में पाया कि चिकित्सकीय मानक के मुकाबले छह माह से दो वर्ष पहले ही यौवनावस्था को प्राप्त कर रहे हैं.‘सीएनएन’ की खबर के अनुसार, हर्मन-गिडेन्स ने पहली बार वर्ष 1997 में पहली बार लड़कियों में समय से पहले यौवनावस्था आने की बात कही थी. हर्मन-गिडेन्स ने यही अध्ययन लड़कों में किया और उनका कहना है कि इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है.

लड़कियों में इसकी पहचान स्तनों के विकास और मासिक धर्म शुरू होने से आसानी से की जा सकती है लेकिन लड़कों में इसकी पहचान के लिए कई विस्तृत जांच करने होते हैं. इसके अलावा शुक्राणुओं का निर्माण और अन्य कई चीजें होती हैं. उनका कहना है कि समस्या यह है कि लड़कों से आप इन बातों के बारे में पूछ नहीं सकते हैं और कई बार आपको पूछने पर भी सही उत्तर नहीं मिलता है.

Advertisement
Advertisement