ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्मार्ट ब्रा विकसित की है जो महिलाओं को ओवरईटिंग से बचाएगी. साउथेम्पटन यूनिवर्सिटी, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ रॉचेस्टर के संयुक्त प्रयास से बनाई गई ये ब्रा बदलते मूड को भांप लेगी और महिलाओं को ज्यादा खाने से रोकेगी.
ब्रा के प्रोटोटाइप में हटाने योग्य सेंसर लगाए गए हैं जो कि दिल और त्वचा की
गतिविधियों को मॉनिटर करेंगे. प्रोटोटाइप डिवाइस से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण
स्मार्टफोन एप करेगी. इसके बाद स्मार्टफोन एप आपके मूड के बारे में ये जानकारी व
सलाह देगी कि कब आपके ज्यादा खाने की संभावना है. यह एप ब्रा पहनने वाली महिला को तनाव कम करने के लिए सलाह देगी. साथ ही उसे तनाव कम करने के लिए कुछ एक्सरसाइज भी सुझाएगी.
शोधकर्ताओं ने ब्रा में एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम और इलेक्ट्रो-डर्मल एक्टीविटी सेंसर्स के अलावा एक जायरोस्कोप और इलेक्ट्रोमीटर लगाया है. इसके जरिए यूजर के मूड की जानकारी मिलती रहेगी. उन्होंने पाया कि प्रोटोटाइप बदलती भावनाओं को काफी अच्छी तरह भांप सकता है.