scorecardresearch
 

इंटरनेट सेंसेशन: बॉडीबिल्डिंग ने बनाया स्टार, फेसबुक पर साढ़े पांच हजार लोगों ने शेयर की फोटो

उम्र आठ साल और प्रशंसकों की फेहरिस्त में स्टार बॉडीबिल्डर फ्रैंक मेड्रैनो समेत पांच हजार से भी ज्यादा लोग. आयरलैंड में रहने वाला ब्रैंडन ब्लेक आज ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है. मेड्रैनो ने फेसबुक पर ब्रैंडन की एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद ना सिर्फ ये फोटो वायरल हुई बल्कि बालक भी रातों-रात मशहूर हो गया.

Advertisement
X
फेसबुक पर साझा की जा रही है ब्रैंडन ब्लेक की ये तस्वीर
फेसबुक पर साझा की जा रही है ब्रैंडन ब्लेक की ये तस्वीर

उम्र आठ साल और प्रशंसकों की फेहरिस्त में स्टार बॉडीबिल्डर समेत पांच हजार से भी ज्यादा लोग. आयरलैंड में रहने वाला ब्रैंडन ब्लेक आज ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है.

Advertisement

स्‍टार बॉडीबिल्‍डर फ्रैंक मेड्रैनो ने फेसबुक पर ब्रैंडन की तस्वीर शेयर की, जिसके बाद ना सिर्फ ये फोटो वायरल हुई बल्कि बालक भी रातों-रात मशहूर हो गया. मेड्रैनो को इस बच्चे की तस्वीर फेसबुक पर दिखी. जिस अंदाज में इस बच्चे ने पोज दिया है, ठीक उसी सिग्नेचर स्टाइल में मेड्रैनो की कई तस्‍वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं.

25 किलोग्राम का ये फिटनेस फ्रीक जिम्नास्टिक का शौकीन है. रेगुलर पुश-अप्स और संतुलित आहार की वजह से ब्रैंडन का ये शरीर इतना गठीला हो पाया है. ब्रैंडन के पिता फुटबॉल खिलाड़ी हैं. जाहिर है ब्रैंडन को फिटनेस की घुट्टी घर से ही मिली है. लेकिन जिम्नास्टिक का बुखार मेड्रैनो की देन है जिनके वीडियो देखकर ब्रैंडन उनकी बॉडीबिल्डिंग का कायल हो गया.

Advertisement
Advertisement