कैलिफोर्निया की एक साहसी बिल्ली तारा इन दिनों स्थानीय लोगों और यूट्यूब पर काफी मशहूर हो गई है. तारा को हाल ही एक बेसबॉल मैच के दौरान सम्मानित भी किया गया है. दरअसल, तारा ने चार साल के बच्चे को एक कुत्ते से बचाने का साहसिक काम किया है, जबकि आम तौर यह देखा जाता है कि बिल्ली खुद कुत्ते से डरती है.
तारा ने यह कारनामा 13 मई को किया, जिसके बाद सिक्योरिटी कैमरे में कैद घटना का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 21 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. घटना में घायल बच्चे जैरेमी के पैर में 10 स्टीच पड़ें हैं, जबकि कुत्ते के हमला करने के ठीक बाद बिल्ली ने उस पर झपट्टा मार दिया था.
जेरेमी के पिता रेयान बताते हैं कि उन्होंने वीडियो को एडिट किया और उसे यूट्यूब पर परिवार और दोस्तों के लिए अपलोड किया था. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वीडियो को इस तरह से प्रोत्साहन मिलेगा. वीडियो में साइकिल चला रहे जैरेमी पर एक कुत्ता घात लगाकर हमला करता है और उसके पैर को घसीटने लगता है. तभी तारा कुत्ते पर झप्पटा मारती है और उसे दूर तक भगा ले जाती है.
घर के सदस्य की तरह है तारा
घटना के बाद से रेयान के परिवार ने तारा को अपने साथ रख लिया है. तारा अब उनके परिवार का हिस्सा है और रेयान सहित उनकी पत्नी ईरिका उसका खूब खयाल रखते हैं. तारा के साहसिक कदम के बाद हाल ही एक स्थानीय बेसबॉल मैच के दौरान तारा को मैच का पहला गेंद फेंकने का मौका दिया गया. हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाई, लेकिन उसने कोशिश की और रेयान की मदद से उसने गेंद को उछाल दिया. रेयान कहते हैं, 'तारा के आने से जेरेमी को एक नई दोस्त मिल गई है. वह काफी खुश है.'
वीडियो में देखें कैसे बिल्ली ने कुत्ते को दी मात...