scorecardresearch
 

ब्राजील ने उत्तर कोरिया को 2-1 से हराया

प्रबल दावेदारों में शुमार स्टार सुसज्जित ब्राजीली टीम ने आज यहां एलिस पार्क स्टेडियम में फीफा विश्व कप ग्रुप जी के मैच में उत्तर कोरिया को 2-1 से शिकस्त देकर जीत से अपने अभियान की शुरूआत की.

Advertisement
X

Advertisement

प्रबल दावेदारों में शुमार स्टार सुसज्जित ब्राजीली टीम ने आज यहां एलिस पार्क स्टेडियम में फीफा विश्व कप ग्रुप जी के मैच में उत्तर कोरिया को 2-1 से शिकस्त देकर जीत से अपने अभियान की शुरूआत की.

पांच बार की विश्व चैम्पियन इस दक्षिण अमेरिकी टीम के आक्रमण में काका, लुइस फैबियानो और रोबिन्हो जैसे स्ट्राइकर मौजूद थे, लेकिन वे शुरू में मिले मौकों को भुनाने में असफल रहे. जब भी ब्राजील की टीम गेंद लेकर उत्तर कोरिया के हाफ में सेंध लगाती तभी उसके डिफेंडर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देते जिससे पहले हाफ में स्कोर 0-0 रहा.

ब्राजील की ओर से ‘मैन आफ द मैच’ मैकान ने 55वें और इलानो ने 72वें मिनट में जबकि जि युन नाम ने 89वंे मिनट में सांत्वना गोल दागा.

दूसरे हाफ में डिफेंडर मैकान ने 55वें मिनट में खूबसूरत गोल कर खचाखच भरे एलिस पार्क स्टेडियम में 54,331 दर्शकों का मन मोह लिया. इलानो ने भागते हुए ‘राइट बैक’ मैकान को पास दिया और उन्होंने न्यून कोण से अद्भुत गोल दागकर उत्तर कोरिया के गोलकीपर आर म्यूंक गुक को चकमा दे दिया.

Advertisement

दर्शकों और खिलाड़ियों के साथ कोच डुंगा भी मैदान के बाहर इस गोल का जश्न मनाते दिखायी दिये.

ब्राजील ने इसके बाद हमले तेज कर दिये और रोबिन्हो ने 65वें मिनट में लुईस फैबियानो को बाक्स के करीब पास दिया जिन्होंने 12 गज की दूरी से लंबा शाट लगाया लेकिन वह चूक गये.

इलानो ने 72वें मिनट दूसरा गोल दागकर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया. रोबिन्हो ने रक्षात्मक पंक्ति को चकमा देकर बिलकुल सही दिशा में पास दिया जिस पर इलानो ने परफेक्ट टाइमिंग से किक लगाकर बाल को गोलपोस्ट की ओर मोड़ दिया और इसके बाद दर्शक झूमने लगे. ब्राजील की टीम 2 . 0 की बढ़त के बाद आक्रामक हो गयी और खिलाड़ियों ने प्रयास तेज कर दिये. हालांकि कोई भी गोल में तब्दील नहीं हो सका लेकिन इससे उत्तर कोरिया को भी विपक्षी खेमे में सेंध मारने का बल मिला.

विश्व कप में 44 साल बाद शिरकत कर रही उत्तर कोरिया की टीम ने शुरू में जांेग ताय से के जरिये आक्रमण जारी रखा, जिन्हें एशिया का वायने रूनी भी कहा जाता है. इस स्ट्राइकर ने ब्राजील के गोलकीपर जुलियो सीजर को कई बार हैरान किया. मैच के शुरू में जब देश का राष्ट्रीय गान बजता है, उस समय जोंग सिसकते दिखायी दिये.

Advertisement

उत्तर कोरिया के लिये जि युन नाम ने 89वें मिनट में जोंग ताय से के हेडर से ब्राजीली डिफेंस से भेदते हुए गोल हासिल किया क्योंकि गोल गोलकीपर जुलियो सीजर इसे रोकने के चक्कर में गोलपोस्ट के सामने गिर गये थे.

दुनिया की नंबर एक टीम ब्राजील और 105वें नंबर की उत्तर कोरिया इससे पहले कभी आपस में नहीं भिड़े थे.

ब्राजील ने शुरूआती एकादश में 1 से 11 तक टीशर्ट पहने फुटबालरों को मैदान में उतारा और पहले भी इसी टीम से फीफा विश्व कप में चार बार ऐसा नजारा देखने को मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement