ब्राजील में बीते शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास ने एक बयान में ये जानकारी दी. विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कथित तौर पर एक रेजिडेंशियल एरिया में गिरा.
लेकिन कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई...', यानि जिसकी मौत का समय नहीं आया है उसे मौत नहीं मिल सकती और हर स्थिति में खुदा उसकी रक्षा करता है. ऐसा ही कुछ हुआ दुर्घटनाग्रस्त हुई इस फ्लाइट के उस यात्री के साथ जिसने टिकट तो लिया था लेकिन फ्लाइट में चढ़ न सका. Adriano Assis नाम के इस शख्स ने बताया कि आखिर क्यों वे टिकट लेने के बावजूद विमान में नहीं चढ़े थे.
ब्राज़ीलियाई समाचार आउटलेट टीवी ग्लोबो के साथ एक इंटरव्यू में, एड्रियानो असिस ने बताया कि उन्हें एयरलाइन के एक क्रू ने फ्लाइट में जाने से रोक दिया था क्योंकि वे लेट थे.उनकी बोर्डिंग गेट पर मौजूद व्यक्ति से बहस भी हुई फिर भी उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया.वह बहुत भड़क गया था लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की बात सुनते ही उसने उस क्रू मेंबर को गले लगा लिया जिसने उन्हें प्लेन में जाने से रोका था.
सोशल मीडिया पर असिस का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह पूरी घटना के बारे में बता रहा है. असिस ने आउटलेट को बताया कि जब वह हवाईअड्डे पर पहुंचा तो बोर्डिंग अनाउंसमेंट का इंतजार करता रहा, लेकिन उसे कोई अनाउंसमेंट सुनाई नहीं दिया। बाद में, उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ी हुई है. वह दौड़कर बोर्डिंग गेट पर पहुंचा तो मालूम हुआ बोर्डिंग थोड़ा पहले हो चुकी है. यहां क्रू से बहस झगड़ा सब हुआ और फ्लाइट भी छूट गई लेकिन कुछ ही देर में प्लेन क्रैश की खबर सुनकर वह हिल गया.
एसिस ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि अब वह उस शख्स के आभारी हैं जिसने उन्हें जाने से रोका था. बता दें कि असिस अकेले नहीं है जिनकी फ्लाइट मिस हुई थी बल्कि एक अन्य यात्री ने भी यही गलती से फ्लाइट मिस कर दी थी। यात्री ने आउटलेट से कहा, 'भगवान का शुक्र है कि हम उस विमान में नहीं चढ़े। क्या पता था कि यह होने वाला है.'