scorecardresearch
 

तितली को कुचलकर उसे बॉडी में किया इंजेक्ट, लिया था सोशल मीडिया चैलेंज, सात दिनों बाद हुई लड़के की मौत

ब्राजील में 14 साल के एक लड़के ने 'सोशल मीडिया चैलेंज' के तहत खुद को बटरफ्लाई इंजेक्शन लगा लिया. इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और सात दिनों बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
तितली को कुचलकर लड़के ने लिया इंजेक्शन (फोटो - Meta AI)
तितली को कुचलकर लड़के ने लिया इंजेक्शन (फोटो - Meta AI)

ब्राजील में 14 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया चैलेंज के तहत एक तितली को कुचलकर उस लिक्विड को सिरिंज में भर लिया और भी इसे अपनी शरीर में इंजेक्ट कर लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहां सात दिनों तक रहने के बाद उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

एक घातक ऑनलाइन चुनौती  के तहत कुचली हुई तितली का इंजेक्शन लगाने से लड़के की मौत के बाद डॉक्टर ने जो बताया वो काफी दुखद था.  ब्राज़ील के इस किशोर ने डॉक्टरों के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने पैर से एक तितली को कुचल दिया, फिर उसके कुचले शरीर से निकले लिक्विड का इंजेक्शन अपने शरीर में लगा लिया था.

लड़के की बिगड़ी हालत, होने लगी थीं उल्टियां 
ऐसा करते ही उसे उल्टियां होने लगीं और वह लड़खड़ाकर चलने लगा. तब उसके पिता उसे अस्पताल ले गए, उसकी हालत तेजी से बिगड़ती गई. लड़का एक हफ्ते तक विटोरिया दा कॉन्क्विस्टा जनरल अस्पताल में विशेषज्ञों की देखभाल में रहा.

सोशल मीडिया चैलेंज की हो रही जांच
पुलिस ने इस संभावना की जांच शुरू कर दी है कि कहीं यह विचित्र कृत्य किसी सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा तो नहीं था. कुछ ब्राजीलियाई मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह लड़का शायद एक प्रयोग की नकल कर रहा था, जिसके बारे में उसे ऑनलाइन पता चला था. हालांकि, यह बताया गया है कि उसने अपनी मृत्यु से पहले इस बात से इनकार किया था.

Advertisement

तितली के साथ दवा मिलाकर इंजेक्शन लेने की कही थी बात
कथित तौर पर उसने दवा का इंजेक्शन लगाने की बात बताई थी. उसने  मेडिकल स्टाफ को बताया कि उसने एक केमिस्ट से दवा खरीदी थी. एक मृत तितली को पानी में मिलाया था और उस घोल को अपने दाहिने पैर में इंजेक्ट कर लिया था.

इंजेक्शन लेने के दौरान बॉडी में हवा जाने की जताई आशंका
हॉस्पिटल सांता मार्सेलिना के विशेषज्ञ लुईज फर्नांडो डी. रेल्वास ने बताया कि युवक को एम्बोलिज्म, संक्रमण या एलर्जी का रिएक्शन हो सकता है. उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता कि उसने यह मिश्रण कैसे तैयार किया या उसने शरीर में कितनी मात्रा डाली. हो सकता है कि अंदर हवा रह गई हो, जिससे एम्बोलिज्म हो सकता है. 

लड़के के तकिए के नीचे मिला इस्तेमाल किया गया सिरिंज
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, उसके पिता ने घर की सफाई करते समय अपने बेटे के तकिए के नीचे इस्तेमाल की गई सिरिंज देखी. जांचकर्ता कथित तौर पर इस संभावना पर भी विचार कर रहे हैं कि मिश्रण में उपस्थित विषाक्त पदार्थों के कारण उसका शरीर बंद हो जाने के कारण वह सेप्टिक शॉक में चला गया होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement