scorecardresearch
 

Google Map में दिखा बेवफा बॉयफ्रेंड, दूसरी लड़की का चेहरा देखते ही गर्लफ्रेंड के उड़े होश

ब्राजील की एक महिला का सिर तब चकरा गया जब उसे गूगल मैप की मदद से अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई के बारे में मालूम हुआ. उसने गूगल की स्ट्रीट व्यू की तस्वीरों में जो देखा उससे तो उसकी दुनिया ही उजड़ गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूं तो आम तौर पर गूगल मैप की मदद से लोग रास्ता खोजते हैं जिससे कहीं पहुंचने में आसानी हो. लेकिन कई बार इसी मैप के जरिए कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो किसी ने सोचा भी नहीं होता. गूगल मैप पर रास्तों की जूम इन तस्वीरें भी होती हैं जो लंबे समय के लिए सेव रहती हैं और उन्हें कोई भी देख सकता है. इन्हीं तस्वीरों की मदद से एक महिला ने जो देखा उससे मानो उसकी दुनिया ही तबाह हो गई.

Advertisement

गूगल मैप में दिखा धोखेबाज बॉयफ्रेंड

ब्राजील की एक महिला का कहना है कि उसने इसी गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ा है. ब्राजील के सीएरा की जूलिया लीमा ने टिकटॉक पर इस अजीब कहानी को शेयर किया. उनके वीडियो को 9 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

बाइक पर साथ थी एक लड़की

लीमा का कहना है कि उन्होंने हाल ही में एक Google कार को अपनी स्ट्रीट व्यू सर्विस के लिए तस्वीरें लेते हुए अपने घर के पास से गुजरते हुए देखा था.इसके तुरंत बाद, उसने बस मजे के लिए वेबसाइट पर जाकर यह देखने का फैसला किया कि कार उसके घर से किस रास्ते पर गई थी.लेकिन इस दौरान, लीमा ने स्ट्रीट व्यू स्नैप में जो देखा उससे उसका सिर चकरा गया. इत्तेफाक से इसमें उसका बॉयफ्रेंड दिखाई पड़ा जो किसी लड़की को अपनी बाइक के पीछे बैठकर ले जा रहा था. 

Advertisement

लड़की को ध्यान से देखा तो उड़े होश

लीमा ने बताया कि वीडियो में पीछे बैठी लड़की मैं तो नहीं थी तो मैंने वीडियो को आगे देखना शुरू किया. लेकिन आगे वह मोटरसाइकिल तेजी से गायब हो गई तो मैंने साइड स्ट्रीट को चेक करना शुरू किया. यहां उसे फिर से उसकी बाइक दिखाई पड़ी. अब ये वो जगह थी जहां लीमा के बॉयफ्रेंड अक्सर उसे लेकर जाया करता था. लीमा ने कहा तस्वीर साफ होने तक मैंने खुद को समझाया कि ये शायद कोई और आदमी होगा. लेकिन जूम करके देखने पर दिखा कि उसका बॉयफ्रेंड वहां एक बेंच पर लड़की की गोद में सिर रखे लेटा था. लीमा ने जब लड़की पर फोकस किया तो उसके होश की उड़ गए क्योंकि ये लड़की तो उसकी ही खास दोस्त थी.

'गूगल मैप हो तो डिटेक्टिव की जरूरत किसे है?'

लीमा ने कहा- ये सब देखने के बाद मेरी तो मानो दुनिया ही उजड़ गई. टिकटॉक पर शेयर की गई महिला की इस कहानी पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने कहा- ऐसे बॉयफ्रेंड और ऐसी दोस्त को तुरंत छोड़ दो, किसी एक्सप्लेनेशन की जरूरत ही नहीं. वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- गूगल मैप हो तो डिटेक्टिव की जरूरत किसे है? वहीं कई लोगों ने कहा- गूगल मैप तस्वीरें लेकर रखता है किसी को फॉलो नहीं करता तो कुछ तो गड़बड़ है.

Advertisement

'गूगल मैप में दिखा बेवफा पत्नी' 

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कुछ समय पहले एक आदमी ने इसी गूगल मैप पर रास्ता खोजते हुए कुछ ऐसा देखा था कि उसका घर ही टूट गया. दरअसल, इसमें उसने अपनी पत्नी को किसी शख्स के साथ सड़क किनारे इंटिमेट कंडीशन में देख लिया था. पत्नी से इसपर सवाल करने के बाद दोनों के बीच जमकर तमाशा हुआ और आखिरकार दोनों का तलाक हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement