scorecardresearch
 

लड़कों की कमी है क्या...? ब्रेकअप पर नानी ने दी ऐसी एडवाइस, VIDEO हो गया वायरल

ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ब्रेकअप पर अपनी नानी से बात करती है. इस पर नानी ऐसी सलाह देती हैं, जो लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन चुकी है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
ब्रेकअप पर नानी ने दी खास सलाह (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
ब्रेकअप पर नानी ने दी खास सलाह (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपनी नानी से ब्रेकअप पर बात करती सुनी जा सकती है. नानी जो सलाह देती हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ऐसी सलाह दी, जो लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन चुकी है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो के शुरुआत में नानी बोलती हैं, 'मैंने कहा अच्छा सा बॉयफ्रेंड ढूंढो.' इस पर लड़की बोलती है, 'किस चीज के लिए? मतलब ब्रेकअप है. अगर ब्रेकअप है तो नया ढूंढो? प्रोसेस न करें, दर्द दुख कुछ भी.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kavya Mathur (@kamakaaziiii)

कौन सी सलाह देती हैं नानी?

इस पर नानी बोलती हैं, 'नया ढूंढो. क्यों करना. किसलिए करना. कौन करता है तुम्हारे लिए दुख. अपना आराम से मस्त रहो. दूसरा ढूंढो. एक जिंदगी मिली है अफसोस मनाने के लिए क्या? अगर किसी से ब्रेकअप हुआ- भाड़ में जाए वो. दूसरा देखो,  एक जिंदगी मिली है, पता नहीं. लड़ाई हुई है, 4 दिन बाद, 6 दिन बाद, बात करोगे. क्यों मूड ऑफ करो अपना, किसी का. कोई कमी है लड़कों की क्या? एक गया दूसरा आएगा लाइफ में. अच्छा आएगा उससे भी.'

क्या बोल रहे हैं लोग?

Advertisement

इस वीडियो को तीन लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'एक ऐसी नानी तो मैं भी डिजर्व करती हूं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नानी इसके लिए एकदम सही हैं. एक जिंदगी मिली है अफसोस मनाने के लिए क्या?' तीसरे यूजर ने कहा, 'सीधी बात नो बकवास.' चौथे यूजर ने कहा, 'नानी रॉक्स! कौन करता है तुम्हारे लिए दुख?'

टूटी 20 साल की शादी, फिर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, अब किसके प्यार में हनी सिंह?

Advertisement
Advertisement