क्रिकेट के मैदान पर कई शानदार कैच आप देख चुके होंगे और कुछ मजेदार कैच ड्रॉप भी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जारी 7 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने शानदार डाइव लगाई, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया. इसके बाद जो उन्होंने किया वो हैरान कर देने वाला था.
एक गेंद पर तीन क्रिकेटर चोटिल...
इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे घटिया गेंद...
मैच का आखिरी ओवर मिशेल मैक्लेनेगन फेंकने आए. उनके सामने नुवाल कुलशेखरा बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर कुलशेखरा ने मिडऑफ पर शॉट खेला. हवा में बॉल गई तो मैक्कुलम ने जोंटी रोड्स स्टाइल में डाइव मारी और कैच लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया. मैक्कुलम ने बिना देरी के बॉल गेंदबाज के छोर पर फेंकी और कुलशेखरा को रनआउट कर दिया.
इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. देखें मैक्कुलम की अविश्वसनीय फील्डिंगः