यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर आने का फैसला 2016 का सबसे बड़ा एक्जिट रहा. वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह एक्जिट अहम था. यह फैसला ब्रिटेन की सरकार नहीं वहां की जनता ने रेफेरेंडम के जरिए लिया. इस एक्जिट को ब्रेक्जिट की संज्ञा दी गई. इस एक्जिट के अलावा भी 2016 में देश और दुनिया से कई ऐसे एक्जिट हुए जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
सीधा चुनाव और यूरोप का चौंकना
यूरोपीय संघ से 23 जून 2016 को ब्रिटेन बाहर निकल गया. ब्रिटेन की सरकार ने जनता के बीच रेफेरेंडम कराकर यह फैसला लिया. तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरान को इस्तीफा देना पड़ा. इस रेफेरेंडम ने ब्रिटेन को भी दो भाग में दिखाया. इंग्लैंड और वेल्स ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए वोट किया और स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड ने यूरोपीय संघ में बने रहने का फैसला किया. फिलहाल बीते कई दशकों से एकीकृत यूरोपीय बाजार से ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया चल रही है. यह प्रक्रिया अगले कुछ वर्षों तक चलती रहेगी और इंग्लैंड समेत पूरे यूरोप के कारोबार पर इसका असर पड़ता रहेगा.
बराक ओबामा के 8 साल
नवंबर 2016 में अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप को देश का 45वां राष्ट्रपति चुना. इसके साथ ही बराक ओबामा के 8 साल के कार्यकाल पर फुलस्टॉप लग गया. जनवरी 2017 में ट्रंप कार्यभार संभाल लेंगे और बराक ओबामा देश के पहले अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. हालांकि इसके साथ ही शुरू हो जाएगा ओबामा के कार्यकाल का आंकलन. अमेरिकी इतिहास में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ने अमेरिका को कहां पहुंचाया? वह सफल या असफल राष्ट्रपति रहे? इसके अलावा, चर्चा इस बात की रहेगी कि क्या उनकी पत्नी मि+शेल ओबामा अब अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल होंगी.
जब मोदी सरकार ने राजन को विदेशी कहा...
मनमोहन सिंह सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय मॉनिटरी फंड के अर्थशाष्त्री रघुराम राजन को रिजर्व बैंक की कमान सौंपी. उस वक्त वैश्विक मंदी के संकेत मिल चुके थे. सभी देश अपनी-अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे थे. राजन की वैश्विक मंदी पर टिप्पणी सटीक बैठी थी लिहाजा भारत ने खुद को मजबूत करने के लिए राजन को सरकारी खजाने की जिम्मेदारी सौंपी. लेकिन काम करने और फैसले लेने के तरीकों से वह 2014 में बनी नई सरकार की आंखों में किरकिरी बन गए. एक के बाद एक नेताओं ने उनकी कठोर आलोचना की और प्रधानमंत्री को बीजेपी नेता सुब्रमनियन स्वामी ने लिखा कि मानसिक तौर पर राजन पूरी तरह से भारतीय नहीं हैं. सितंबर 2016 को राजन ने रिजर्व बैंक का पद छोड़कर विदेश जाने का फैसला ले लिया. बहरहाल, उनके जाते-जाते यह तय हो चुका था कि 2013 से 2016 तक भारत ने खुद को वैश्विक मंदी की चपेट से बचाने की कारगर रणनीति अपनाई थी और वह चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे विकास दर वाली अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है.
माल्या, शराब और शराबी
2016 यदि बिहार में शराबबंदी के लिए सुर्खियों में रहा तो देशभर में शराब का सेवन करने वालों के लिए लीकर बैरन विजय माल्या खास रहे. बीते एक दशक में माल्या की गोवा बीच की पार्टियां चर्चित हुईं और वह राज्यसभा के सदस्य बने. लेकिन इस दौरान उन्होंने देश के सरकारी और गैरसरकारी बैंकों से बड़े-बड़े कर्ज लिए. 2016 में बैंकों ने उनसे उधार चुकाने को कहा. सरकार को भी साफ हो गया कि माल्या की आलीशान पार्टियों का सारा बोझ देश के बैंकों पर पड़ चुका है (कुल 7000 करोड़). इससे पहले सरकार विजय माल्या को पकड़ पाती और बैंक उनसे पाई-पाई का हिसाब करते वह चुपचाप इंग्लैंड भाग गए.
साइरस मिस्त्री का टाटा
2016 की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी कंपनी समूह में शुमार टाटा ग्रुप की कमान साइरस मिस्त्री के हाथ में थी. टाटा परिवार के वारिस रतन टाटा समूह की जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुके थे. लेकिन रिटायरमेंट उनको रास नहीं आ रहा था. रतन टाटा को लग रहा था कि वह अपनी आंखों के सामने टाटा समूह को कमजोर होता देख रहे हैं. इसके लिए साइरस मिस्त्री को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने टाटा समूह को संचालित करने वाले ट्रस्ट टाटा ट्रस्ट की कमान अपने हाथ में ली और मिस्त्री को समूह से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साइरस मिस्त्री ने आरोप लगाया कि रतन टाटा कभी रिटायर नहीं हुए और लगातार टाटा बोर्ड के बाहर बैठकर अपने प्रभाव से उनके काम को बाधित करते रहे. अब कौन सही है और कौन गलत इसका फैसला 2017 में आएगा लेकिन 2016 के अंत तक साइरस मिस्त्री का टाटा समूह को पूरी तरह बाय-बाय हो गया.