पाकिस्तानी दूल्हा-दुल्हन का शादी के वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. असल में वीडियो में दिख रहे कपल पाकिस्तानी एक्टर-एक्ट्रेस हैं. वीडियो में दुल्हन, दूल्हे से पूछ रही हैं कि वह उन्हें कितनी बुरी लगती हैं? इस पर दूल्हा तपाक से जवाब देता है, 'इतनी कि मैंने तुमसे शादी कर ली.' इसके बाद दोनों ही हंसने लगते हैं.
हीबा बुखारी (Hiba Bukhari) पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर अरेज अहमद (Arez Ahmed) से शादी की है. कुछ महीनों पुराना उनका यह वीडियो वायरल हो गया है. कपल ने वीडियो में अपनी अनोखी लव स्टोरी बयां की है. इसमें दोनों के बात करने का शरारती अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दूल्हा अरेज मोहम्मद दुल्हन हीबा से कह रहे हैं कि तुमने तो निकाह के अगले दिन ही लड़ाई कर ली थी. इस पर हीबा ने कहा कि क्योंकि तुम अगले दिन गायब हो गए थे. इस वीडियो में दोनों कार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में अरेज ने हीबा को उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर वह भावुक हो गईं. अरेज ने इस वीडियो में यहां तक कह दिया कि उन्हें हीबा से जुड़ी कई बातें याद हैं. उन्हें वह पल भी याद है, जब उन्होंने पहली बार देखा था.
3-4 साल तक नहीं की बात
हीबा बुखारी और अरेज अहमद ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया कि जब हम दोनों एक-दूसरे से तीन चार साल तक बात नहीं की थी. हीबा ने कहा हम दोनों ने मिलकर एक साथ 'तड़प' नाम की मूवी की थी, लेकिन तब भी सेट पर नॉर्मल ही बात होती थी. अरेज ने कहा कि उन्होंने हीबा को सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था.
कपल ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि रिश्ता पक्का होने के बाद करीब एक महीने तक बात छिपाकर रखी थी. हीबा ने कहा कि अरेज उनकी मां से एक बार सेट पर आकर मिले थे, लेकिन उससे पहले दोनों ही लोगों ने शादी के बारे में अपने घरों में बात नहीं की थी.