scorecardresearch
 

Viral Video: मंडप में बैठकर गुटखा खा रहा था दूल्हा, दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़

सोशल मीडिया में एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक दूल्हा मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहा है.

Advertisement
X
Bride Beats Groom Video (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
Bride Beats Groom Video (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूल्हे के गुटखा खाने से दुल्हन थी नाराज
  • वीडियो मैथिली कॉमेडी दिखाने वाले एक यूट्यूब चैनल का है
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक दूल्हा मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहा है. तभी उसकी इस हरकत पर दुल्हन की नजर पड़ जाती है. इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं. लेकिन असल में वीडियो एक नाटक से लिया गया है. इस नाटक को कॉमेडी दिखाने वाले यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. 

Advertisement

वीडियो में ये दिख रहा है कि एक शख्स शादी के दौरान भी अपना गुटखा प्रेम नहीं छुपा पाया. नतीजा ये हुआ कि दुल्हन (Bride) ने उसे शादी के बीच ही सबक सिखा दिया. वीडियो में दुल्हन, दूल्हे (Groom) की खबर लेती नजर आ रही है. क्योंकि दूल्हे साहब मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहे थे. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @official_niranjanm87 ने शेयर किया है, जिसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.  हालांकि, मूल रूप से यह वीडियो मैथिली कॉमेडी दिखाने वाले एक यूट्यूब चैनल का है.'रामलाल ने अपनी शादी में जो किया वो आप भूल के भी मत करना!' टाइटल से इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दुल्हन पहले तो सामने बैठे शख्स को डांट लगाती है और दो-तीन थप्पड़ लगा देती है. फिर दूल्हे की तरफ उसकी नजर जाती है तो वो उसे भी धक्का देती है. उसके कंधे पर एक घूंसा मारते हुए उससे गुटखा थूकने को कहती है. दूल्हा डर के मारे उठ जाता है और गुटखा थूककर चुपचाप मंडप में बैठ जाता है. 

Advertisement

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement