scorecardresearch
 

डांस के चक्कर में दुल्हन का हुआ बुरा हाल, स्ट्रेचर पर लादकर ले जाना पड़ा अस्पताल!

दर्द से कराहती हुई दुल्हन को जैसे-तैसे इलाज के लिए वेडिंग वेन्यू से अस्पताल ले जाया गया. दुल्हन के साथ ये घटना डांस के चक्कर में हुई.

Advertisement
X
शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन (Evelyn McCool)
शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन (Evelyn McCool)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस फ्लोर पर गिर पड़ी दुल्हन
  • हादसे में खिसक गई कंधे की हड्डी

एक दुल्हन के साथ शादी वाले दिन ऐसा हादसा हुआ कि उसे सीधा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दर्द से कराहती हुई दुल्हन को जैसे-तैसे इलाज के लिए वेडिंग वेन्यू से अस्पताल ले जाया गया. उसके कंधे की हड्डी खिसक गई थी. दुल्हन के साथ ये घटना डांस के चक्कर में हुई.

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन का नाम एवलिन मैककूल (Evelyn McCool) है. हाल ही में एवलिन की शादी पीटर मैककैपिन (Peter McCappin) के साथ हुई. शादी वाले दिन एक डांस कांटेस्ट हुआ, जिसमें एवलिन दूल्हे के सामने परफ़ॉर्म करने उतरी थी. लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक बुरा हादसा हो गया, जिसके चलते एवलिन को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा. 

दरअसल, शादी के बीच रात में एनाउंस हुआ कि दूल्हा-दुल्हन के बीच एक डांस कांटेस्ट होगा. हंसी-मजाक करते हुए एवलिन डांस फ्लोर पर आ गईं, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. फ्लोर पर नाचते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और धड़ाम से नीचे गिर पड़ीं. 

दुल्हन के कंधे की हड्डी ही खिसक गई

नीचे गिरते वक्त उन्होंने अपने बाएं हाथ को जमीन पर टिकाकर बचने की कोशिश की मगर उनके कंधे की हड्डी ही खिसक गई. हड्डी क्रैक होते ही एवलिन दर्द से कराहने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां एवलिन की पूरी रात गुजरी. हालांकि, इलाज के बाद अगले ही दिन एवलिन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती एवलिन

एवलिन एक आईटी कंपनी में काम करती हैं. उन्होंने खुद अपनी शादी के दिन हुए इस हादसे के बारे में बताया है. बकौल एवलिन पीटर एक अच्छा डांसर है, शादी के दिन मुझे लगा मैं उसे डांस में पीछे छोड़ दूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 

Advertisement
Advertisement