scorecardresearch
 

दुल्हन के लिबास में हॉस्पिटल पहुंची महिला, शादी के दिन घटी ऐसी घटना

शादी वाले दिन दुल्‍हन डांस कर रही थी. इस डांस में दूल्‍हा और दुल्‍हन को अलग-अलग कुर्सी पर बैठाकर ऊपर नीचे किया जाता है. इसी दौरान दुल्‍हन फिसलकर नीचे गिर गई. हादसे में उसके पैर का अंगूठा टूट गया, इसके बाद वह शादी के लिबास में ही अस्‍पताल गई. घटना का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है.

Advertisement
X
शादी के दौरान दुल्‍हन हुई हादसे का शिकार (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
शादी के दौरान दुल्‍हन हुई हादसे का शिकार (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

शादी वाले दिन ही दुल्‍हन अस्‍पताल पहुंच गई. दरअसल, डांस करते हुए उसके पैर का अंगूठा टूट गया. टिकटॉक पर घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दुल्‍हन शादी के लिबास और पैर में प्‍लास्‍टर कराने के बाद बाहर निकलती हुई दिख रही है. वीडियो के आगे की कहानी दुल्‍हन ने एक और अलग वीडियो में बताई. 

Advertisement

पहले वीडियो को टिकटॉक पर 20 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले. इस वीडियो के वायरल होने पर कई यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में पूछा कि आखिर दुल्‍हन को चोट कैसे लगी?

लड़की का नाम चेल्सिया है. चेल्सिया वैंकुवर (कनाडा) की रहने वाली हैं. चेल्सिया ने बताया कि रात में पौने दस बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान मेहमानों ने उन्‍हें होराह (Horah) करने को कहा.

'होराह' एक यहूदी डांस है. इसमें दूल्‍हा और दुल्‍हन को कुर्सी पर बैठाया जाता है, उनकी कुर्सी ऊपर नीचे की जाती है. शादी में आए अन्‍य मेहमान शादीशुदा कपल के आसपास नाच रहे थे. लेकिन, इसी दौरान चेल्सिया गिर गईं. फिर उन्हें हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में इलाज कराना पड़ा.

चेल्सिया ने जब वीडियो शेयर किया तो उनके फॉलोअर्स ने भी अपने अनुभव शेयर किए. एक यूजर ने बताया कि 6 सप्‍ताह पहले शादी के दौरान उन्‍होंने टखना तोड़ लिया था.

Advertisement

शादी के दौरान हादसों की सबसे बड़ी वजह फिसलना और गिरना माना जाता है. कई घटनाएं ऐसी भी हुई हैं जब मेहमान भी घायल हो गए. कुछ मामलों में डांस फ्लोर पर भी लोग हादसे के शिकार होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement