scorecardresearch
 

दूल्हे ने शादी के मेन्यू से हटवाया पसंदीदा खाना तो दुल्हन ने तोड़ लिया रिश्ता

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन ने बताया है कि उन्होंने मंगेतर से फूड च्वाइस को लेकर शादी तोड़ ली है. दरअसल, दुल्हन और उनका परिवार पशु या उनके जरिए तैयार किए गए किसी उत्पाद को नहीं खाते हैं, मतलब वे लोग वेगन हैं. लेकिन शादी के लिए तैयार किए गए फूड मेन्यू से दूल्हे ने वेगन फूड ऑप्शन्स को हटवा दिया था. इसके बाद दुल्हन ने चौंकाने वाला फैसला ले लिया.

Advertisement
X
दुल्हन और उनकी फैमिली वेगन हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
दुल्हन और उनकी फैमिली वेगन हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुल्हन बोली- पीठ पीछे मंगेतर ने शादी के मेन्यू से हटवाया वेगन फूड
  • शादी तोड़ने के फैसले पर लोग दुल्हन के साथ दिखे

शादी के फूड मेन्यू में अपने पसंद के खाने ना होने की वजह से एक दुल्हन ने शादी तोड़ दी. दुल्हन ने बताया कि उनके पीठ पीछे दूल्हे ने शादी के लिए तय किए गए मेन्यू में फेरबदल कर उनके पसंदीदा फूड ऑप्शन्स हो हटा दिया था. अब शादी तोड़ने के फैसले को लेकर लोग दुल्हन की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं.

Advertisement

SarahJake2022 नाम की एक यूजर ने Reddit पर अपनी शादी टूटने की कहानी बताई है. उन्होंने लिखा- मेरा मंगेतर 31 का है और मैं 25 की हूं. हम दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे थे. हमने वेडिंग प्लानिंग भी शुरू कर दी थी. फूड मेन्यू को छोड़कर सभी चीजों पर आपसी सहमति बन गई थी. मैं और मेरी फैमली वेगन (पशु या उनके जरिए तैयार किए गए किसी उत्पाद को नहीं खाते) हैं.

यूजर ने आगे बताया- मेरे मंगेतर और उसकी फैमिली ठीक उलट हैं. वे लोग मीट लवर्स हैं जिससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लड़की ने कहा कि वह फूड मेन्यू में चार या पांच वेगन ऑप्शन रखना चाहती थीं लेकिन मंगेतर उन्हें यह कहते हुए मना कर रहा था कि यह ‘पैसों की बर्बादी है’ और ‘यह रीयल फूड नहीं है’. लड़की ने बताया- मैंने अपने मंगेतर से कहा कि मैं इस मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती और यह फाइनल है.

Advertisement

लड़की ने आगे बताया- कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि मेरे पीठ पीछे शादी के फूड मेन्यू से सारे वेगन ऑप्शन्स को हटा दिए गए हैं. इसके बाद मैंने उसे फोन करना शुरू किया. वह ऑफिस में था और मेरा फोन नहीं उठा रहा था. फिर मैं उसके ऑफिस पहुंच गई और अपना गुस्सा जाहिर करने लगी. वह मुझे देख हैरान रह गया. उसने कहा कि यह उसकी मां का आईडिया था और फिर उसने मुझे घर भेज दिया.

लड़की ने बताया कि यह मामला बढ़ता गया. उनका मंगेतर अपने फैसले पर अड़ा हुआ था और अपने पक्ष में अलग-अलग तर्क दिए जा रहा था. लड़की ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर मंगेतर की मां ने भी उनसे बातचीत की. लेकिन वह भी सिर्फ अपने बेटे का बचाव कर रही थीं. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी थी.

इस पोस्ट पर अब तक 3300 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. लोगों ने पोस्ट पर लड़की को मंगेतर से शादी ना करने की सलाह देते दिखे. एक यूजर ने लिखा- भगवान के लिए इस लड़के से शादी मत करो. दूसरे ने लिखा- क्या तुम सच में इस लड़के से शादी करना चाहती हो? तुम और तुम्हारे परिवार के लिए उसके मन में कोई इज्जत नहीं है.

Advertisement

बाद में लड़की ने दूसरे पोस्ट में बताया कि बातचीत से कोई हल नहीं निकला है और उन्होंने यह शादी कैंसिल कर दी. लड़की के इस फैसले की लोगों ने खूब सराहना की. एक यूजर ने लिखा- शादी एक समझौता है और ऐसा लगता है कि तुम्हारा एक्स समझौते के लिए तैयार नहीं है. दूसरे ने लिखा- तुमने सही फैसला लिया.

Advertisement
Advertisement