scorecardresearch
 

VIRAL VIDEO: जब शादी में दुल्हन ने पिता के साथ किया धमाकेदार डांस

शादी समारोह के दौरान डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्‍हन अपने पिता के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को 5 करोड़ से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं, करीब ढाई लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इंटरनेट यूजर्स ने बेटी-पिता की डांस केमेस्‍ट्री की तारीफ की है.

Advertisement
X
पिता और बेटी ने किया कमाल का डांस (Credit: Brittany Revell / Instagram )
पिता और बेटी ने किया कमाल का डांस (Credit: Brittany Revell / Instagram )

शादी के मौके पर पिता और बेटी के धमाकेदार डांस करने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं, करीब ढाई लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement

वीडियो में दुल्‍हन अपने पिता के साथ थिरकती हुई नजर आ रही है. इस ट्रेंडिंग वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं और अपने रिएक्‍शन दिए हैं. वायरल वीडियो में दुल्‍हन ब्रिटनी रेवेल और उनके पिता 'Teach Me How to Dougie' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

30 साल की ब्रिटनी सैन डिएगो की रहने वाली हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके पिता की उम्र 63 साल है. वीडियो में उनके डांस मूव को देखकर मेहमान भी हैरान रह जाते हैं. वीडियो के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा कि पिता को डांस सिखाने में काफी मजा आया. 

वीडियो को देख ज्‍यादातर लोगों ने ब्रिटनी के पिता तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- आपके परिवार में काफी प्‍यार है. अन्‍य यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देख मेरे चेहरे पर मुस्‍कान आ गई. तीसरे यूजर ने लिखा कि यह पिता और बेटी का बेस्‍ट डांस है. 

Advertisement

वीडियो पोस्‍ट करने वाली ब्रिटनी खुद भी इंस्‍टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं, उनके 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखा जाए तो वह कई मौकों पर अपने पिता के साथ डांस करती हुई दिखी हैं. ब्रिटनी ReKinected Physical Therapy की फाउंडर भी हैं. 


 

Advertisement
Advertisement