शादी के कुछ घंटों बाद ही दूल्हा और दुल्हन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया था. दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा इलाज के बाद फिलहाल ठीक है. वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. दूल्हे की पहचान 36 साल के एरिक हचिंसन के तौर पर हुई है. वह अमेरिका के कैरोलिना के रहने वाले हैं.
एक कार ड्राइवर की वजह से इनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. जो शराब के नशे में वाहन चला रही थी. उस वक्त एरिक अपनी दुल्हन 34 साल की समंथा के साथ गोल्फ कार्ट से वेडिंग रिसेप्शन से लौट रहे थे.
समंथा की कही आखिरी चीज बताई
अब एरिक का कहना है, 'मुझे याद है, जब मैं जागा. एक अलग तरह का कोहरा था. मैं अपनी मां का चेहरा देख सकता था और मैं ये कह सकता था कि कुछ गलत हुआ है. मैंने उनसे (मां) पूछा, 'सैम कहां है? सैम कहां है?' और तब उन्होंने मुझे बताया कि एक्सिडेंट हुआ था और सैम नहीं बच पाई.'
हादसे में एरिक के मस्तिष्क में चोट आई थी और हड्डियां टूट गई थीं. जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थे. आरोपी की पहचान 25 साल की जैमी ली कोमोरस्की के तौर पर हुई है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एरिक ने अब रोते हुए कहा है, 'मुझे आखिरी चीज जो याद है, समंथा ने कहा था कि वो चाहती है कि ये रात कभी खत्म न हो.'
लिमिट से तीन गुना अधिक शराब पी
एरिक ने न केवल कोमोरस्की बल्कि आसपास मौजूद कई बार्स के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया है. उनका दावा है कि हादसे वाली रात उन बार में से ही किसी ने कोमोरस्की को शराब परोसी थी. अरेस्ट रिपोर्ट में पता चला कि न्यूजर्सी की रहने वाली कोमोरस्की ने ड्राइव के वक्त लिमिट से तीन गुना अधिक शराब पी हुई थी.