इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जो वेडिंग सीजन के जश्न की झलकियां पेश कर रहे हैं. कुछ वायरल क्लिप्स में दुल्हन की विदाई के इमोशनल पल कैद किए गए हैं, तो कहीं दूल्हे के नखरे का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, शादी की महफिल में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया की फीड में ऐसे कई वीडियो आपकी टाइमलाइन पर जरूर दिखे होंगे.
इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की फैमिली ने 1994 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के मशहूर गाने 'सामने समधन है' का शानदार रीक्रिएशन किया है. इस गाने में रीमा लागू, आलोक नाथ और अनुपम खेर के बेहतरीन अभिनय ने इसे यादगार बना दिया था.यह गाना शादी समारोहों का हमेशा से खास हिस्सा रहा है. वीडियो देखने वालों को नॉस्टेलजिया से भर दिया है
हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर संजना रोहाणी ने एक क्लिप शेयर की, जिसमें हर्षित और खुशी की फैमिली ने अपनी शादी के फंक्शन में इस आइकॉनिक गाने को रीक्रिएट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैमिली के एक सदस्य ने अनुपम खेर के अनोखे डांस मूव्स की नकल की, जिससे यह परफॉर्मेंस और भी मजेदार हो गई है.
देखें वायरल वीडियो
इस गाने का फिल्मांकन रेणुका शहाणे के किरदार पूजा की शादी के दौरान हुआ था. दूल्हा-दुल्हन की फैमिली के बीच हल्के-फुल्के मजाक और शरारतों से भरा यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसता है. इस गाने को हारमोनियम और मजेदार डांस मूव्स ने और खास बना दिया था.
'हमारी शादी में ऐसा कुछ क्यों नहीं हुआ'
वीडियो को देखकर लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स में कई यूजर्स ने इसे 'नॉस्टेल्जिक बताया किसी ने लिखा, 'शादी के फंक्शन को खास बनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता."'एक यूजर ने कहा, 'यह छोटी क्लिप मुझे अपने बचपन की यादों में ले गई.'. कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में शिकायत की, 'हमारी शादी में ऐसा कुछ क्यों नहीं हुआ?'