दूल्हा और दुल्हन (Groom-Bride Dance) का अपनी शादी में साथ डांस करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा की एक जोड़ी ने अपनी शादी जो किया उसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, फ्लोरिडा में एक नवविवाहित महिला (Newly Wed) ने वेडिंग रिसेप्शन में अपने पति के सामने लैपडांस (Bride LapDance) किया. महिला ने जब बैकलेस ड्रेस पहनकर अपने पति के सामने लैपडांस किया तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
वेडिंग रिसेप्शन (Wedding Reception) में उसका ये अंदाज देखकर एकपल के लिए लोगों को यकीन नहीं हुआ. महिला बेहद कम कपड़ों में रिसेप्शन में आए लोगों के सामने लैपडांस करते हुए नजर आ रही है. वहां मौजूद गेस्ट उसके डांस को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
'द सन यूके' के मुताबिक, दुल्हन की पहचान रोशेल (Rochelle) के रूप में हुई है. जब से उसके डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, ये तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को टिकटॉक पर 3.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
Thong-wearing bride filmed giving husband a LAPDANCE at raunchy wedding https://t.co/eQabiFqOFB
— The Sun (@TheSun_NI) December 15, 2021
वीडियो में रोशेल को डांसफ्लोर के बीच में कुर्सी पर बैठे दूल्हे के आसपास डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. किसी ने इसे 'अश्लील' तो किसी ने 'मनमर्जी' कहा है. एक यूजर ने लिखा महिला को ऐसा डांस पति के साथ प्राइवेट में करना चाहिए, वहीं अन्य यूजर ने कहा कि ये उसकी मर्जी है.
एक यूजर का कहना है कि ये परंपरा फ्लोरिडा में नहीं है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये दुल्हन तो नहीं है. फिलहाल इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है. जहां लाखों की संख्या में लोगों ने इसे देखा है.