scorecardresearch
 

'मुझे लहंगा नहीं पहनना...', जब जींस में फेरे लेने चली दुल्हन, VIDEO

वायरल हो रहे एक वीडियो (Bride Video) में दुल्हन ब्लू डेनिम जींस में नजर (Bride In Jeans) आ रही है. दुल्हन ने लहंगे की जगह जींस पहन रखी है. वह शादी में इसी तरह फेरे लेना चाहती है.

Advertisement
X
फोटो: इंस्टाग्राम
फोटो: इंस्टाग्राम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
  • दुल्हन ने लहंगे की जगह पहनी जींस
  • यूजर्स ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Bride Video) में दुल्हन ब्लू डेनिम जींस में नजर (Bride In Jeans) आ रही है. दुल्हन ने लहंगे की जगह जींस पहन रखी है. वह शादी में इसी तरह फेरे लेना चाहती है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में...  

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो को Witty Wedding नामक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसमें दिखाई दे रही दुल्हन का नाम मुद्रा भगत (Mudra Bhagat) बताया जा रहा है. दुल्हन बनी मुद्रा सजी-धजी शादी की पूरी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. बस उन्होंने लहंगे की जगह जींस पहनी हुई थी. 

जब रिश्तेदार दुल्हन को फेरे के लिए ले जाने के लिए कहते हैं, तो वह कहती है- 'मेरे को लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है.' ये सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. ये कहते हुए खुद दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती.

जींस पहनी हुई दुल्हनिया (Bride) बेहद ही खूबसूरत दिख रही होती है. उसको इस गेटअप में जिसने भी देखा हैरान रह गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'जब दुल्हन अपना लहंगा नहीं पहनना चाहती हो, डेनिम जींस में फेरे लेना चाहती हो.' 

Advertisement

पोस्ट किये जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस पर नेटिज़न्स से तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कहा- "ये तुम्हारी शादी है...इसे अपने तरीके से करो."

वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'फिर दुपट्टा और हैवी ज्वैलरी और ब्लाउज क्यों?' तो एक यूजर ने लिखा- 'क्यों परंपरा बिगाड़ रहे हो.' 

Advertisement
Advertisement