scorecardresearch
 

दुल्हन ने चलती कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील, Video वायरल, इतने हजार का चालान कटा

एक वीडियो में दुल्हन को कार के बोनट पर बैठकर रील बनाते देखा जा सकता है. इसमें विवाह फिल्म का गाना बज रहा है. आसपास से गुजरते लोग दुल्हन को देख रहे हैं. अब उसे अच्छा खासा चालान भरना पड़ेगा.

Advertisement
X
दुल्हन ने कार के बोनट पर बनाई रील (तस्वीर- सोशल मीडिया)
दुल्हन ने कार के बोनट पर बनाई रील (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दुल्हन के लिबास में कार के बोनट पर बैठी है और अपनी रील बना रही है. वीडियो में विवाह फिल्म का गाना बज रहा है. जबकि आसपास से गुजरने वाले सभी लोग दुल्हन की तरफ देख रहे हैं. कार के आगे एक कैमरामैन भी रिकॉर्डिंग करता नजर आ रहा है. 

Advertisement

ऐसी खबर है कि ये वीडियो प्रयागराज का है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान काटा है. इसके अलावा दुल्हन का एक और वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाती दिखी. इस मामले में उसका 1500 रुपये का चालान हुआ है.

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि लड़की का नाम वर्णिका चौधरी है. उसने पहले सफारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बनाई. फिर दूसरे वीडियो में स्कूटी पर बिना हेलमेट के रील बनाई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sach Kadwa Hai (@sachkadwahai)

क्या बोल रहे हैं लोग?

उसने वीडियोज को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उसके ऐसा किए जाने के विरोध में हैं. एक यूजर ने कहा है, 'ये सरकार को लोगों के मसले पर क्यों इतना फाइन करना होता है.' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'लड़की रील नहीं बना रही है. लड़की पेड थी, पार्लर का प्रमोशन कर रही है और गाड़ी उनकी थी जिनका प्रमोशन कर रही थी. फटका लड़की को नहीं पड़ा. पार्लर को पड़ा है. दोगुना खर्चा.'

Advertisement

वहीं कुछ लोगों ने इस पर विरोध जताया है. एक यूजर ने कहा, 'ये एक गलत तरीका है. व्यस्त सड़क पर ऐसा क्यों किया गया है. अपने घर में ड्राइववे में करो. पर टशन ने मार दिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आजकल शादियां कम टेक्निकल फेस्ट और इवेंट मैनेजमेंट ज्यादा लगता है.'

दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो देखा?

Advertisement
Advertisement