scorecardresearch
 

नशे में धुत दूल्हे ने जयमाल के वक्त की गलत हरकत, भड़की दुल्हन ने लौटाई बारात

नाराज दुल्हन ने जयमाल स्टेज पर ही शादी से इनकार कर दिया और घर के अंदर चली गई. कुछ लोगों ने मामले में सुलह की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने नशाखोर दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement
X
दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात
दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात

Advertisement

बलिया जिले के मनियर इलाके में जयमाल के दौरान दूल्हे के नशे में होने से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, इसके बाद बारात बैरंग लौट गई. मनियर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव के देवेंद्र कुमार की पुत्री कुसुम की शादी तीन जून को शाहजहांपुर के नदनोपुर थाना क्षेत्र के नवादा रुद्रपुर गांव के निवासी दोदराम गौतम के पुत्र अमित कुमार के साथ तय की गई थी.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बारात आई तो धूमधाम के साथ दरवाजे पर बारातियों की आगवानी के बाद जयमाल की रस्म अदा की जाने लगी. इस बीच मंच पर जयमाल के दौरान दूल्हे द्वारा किसी खास रस्म को पूरा करने से मना करने और उसके नशे में होने पर वर-वधू पक्ष में विवाद हो गया.

इससे नाराज दुल्हन ने जयमाल स्टेज पर ही शादी से इनकार कर दिया और घर के अंदर चली गई. कुछ लोगों ने मामले में सुलह की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने नशाखोर दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मामला मनियर थाने पहुंचा और दोनों पक्षों ने पंचायत कर तय शादी को समाप्त कर लिया, उसके बाद बारात बैरंग लौट गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement