scorecardresearch
 

'पति दोस्तों के साथ जाएंगे तो..,' शादी में दुल्हन ने किया ऐसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन

'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' लेटर पर लिखा है कि दुल्हन अर्चना एस शादी के बाद भी दूल्हे रघु एस केडीआर को दोस्तों के साथ रात 9 बजे तक समय बिताने की इजाजत देगी और उस दौरान बार-बार फोन कॉल नहीं करेगी. इस 'कॉन्ट्रैक्ट' पर दुल्हन के साथ दो गवाहों ने भी साइन किए. 

Advertisement
X
दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन से करवाया 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' पर साइन (सांकेतिक फोटो- Getty)
दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन से करवाया 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' पर साइन (सांकेतिक फोटो- Getty)

सोशल मीडिया पर एक 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' लेटर वायरल हो रहा है. 50 रुपये के स्टांप पर लिखे इस 'कॉन्ट्रैक्ट' में दुल्हन के लिए अजब शर्तें रखी गई हैं. इस 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' को दूल्हे के दोस्त लेकर आए थे, जिस पर शादी से पहले दुल्हन के साइन करवाए गए. 

Advertisement

दरअसल, दूल्हे के दोस्त चाहते थे कि वे शादी के बाद भी पहले की तरह मिलते-जुलते रहें. देर रात एन्जॉय करें, घूमे-फिरें वो भी बेरोकटोक. इसके लिए दोस्तों ने दुल्हन के लिए 50 रुपये के स्टांप पर एक 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' लिखवाया और शादी वाले दिन उस पर उसके साइन करवाए. 

मलयालम में लिखे गए इस 'कॉन्ट्रैक्ट लेटर' पर लिखा था कि दुल्हन अर्चना एस शादी के बाद भी दूल्हे रघु एस केडीआर को दोस्तों के साथ रात 9 बजे तक समय बिताने की इजाजत देगी और उस दौरान बार-बार फोन कॉल नहीं करेगी. इस 'कॉन्ट्रैक्ट' पर दुल्हन के साथ दो गवाहों ने भी साइन किए. 

सोशल मीडिया पर 'मैरिज कॉन्ट्रैक्ट' लेटर वायरल

वायरल हो रहे स्टांप पर लिखा है- 'शादी के बाद भी मेरे पति रघु एस केडीआर को रात 9 बजे तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति होगी और मैं वादा करती हूं कि उस दौरान मैं उसे फोन कर परेशान नहीं करूंगी.' स्टांप पर 5 नवंबर की तारीख है और इस पर दुल्हन समेत दो गवाहों के हस्ताक्षर हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल केरल का रहने वाला है. दोनों ने 5 नवंबर को पलक्कड़ के कांजीकोड में शादी की थी. रघु के दोस्तों ने दुल्हन को गिफ्ट के रूप में 'कॉन्ट्रैक्ट लेटर' दिया था जिसमें ये सब चीजें लिखी हुई थीं. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद यह वायरल हो गया. बताया गया कि रघु कांजीकोड में एक निजी फर्म में कर्मचारी है और अर्चना बैंक एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement