शादी के बंधन में बंधने के बाद एक कपल के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. ये लोग वेडिंग रिसेप्शन के बाद होटल के लिए निकले थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने इनके वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दुल्हन की मौत हो गई. जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब दुल्हन की मां ने अपनी बेटी द्वारा कहे गए अंतिम शब्द दुनिया को बताए हैं. जिन्हें सुनकर किसी का भी दिल टूट जाए.
न्यूज एयू की रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे की पहचान एरिक हचिंसन के रूप में हुई है. वहीं दुल्हन का नाम सामंथा था. ये मामला अमेरिका के कैरोलीना का है. दोनों गोल्फ कार्ट (एक तरह का वाहन) से जा रहे थे. तभी शराब के नशे में धुत्त एक महिला कार ड्राइवर की वजह से इनका एक्सिडेंट हो गया. ये हादसा शुक्रवार रात 10 बजे हुआ था. कार्ट टक्कर के बाद 90 मीटर दूर जाकर गिरी और कई बार सड़क पर पलटी. साथ मौजूद दो रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.
महिला चला रही थी कार
34 साल की दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पति एरिक की कई हड्डियां टूट गई हैं. मस्तिष्क पर भी चोट आई है. आरोपी कार ड्राइवर की पहचान 25 साल की जैमी ली कोमोरस्की के तौर पर हुई है. वह 104 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रही थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने हादसे से एक घंटे पहले ही नशीली ड्रिंक्स पी थीं.
दुल्हन की मां ने बताए अंतिम शब्द
अब दुल्हन की मां लीजा मिलर ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी के कहे अंतिम शब्द बताए हैं. गोल्फ कार्ट में बैठकर यात्रा शुरू करते ही सामंथा ने कहा था, 'काश यह रात हमेशा के लिए बनी रहे.' मिलर ने कहा, 'उसकी जिंदगी की सबसे अच्छी रात.' हादसे से पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. समांथा की मां ने कहा, 'सैमी और एरिक पीछे की तरफ बैठे थे, इसका मतलब कि उसने मेरी बच्ची के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी.'
बहन मैंडी ने सुनाई पूरी कहानी
सामंथा की बहन मैंडी जैन्किंस ने कहा कि उन्होंने बिलकुल नहीं सोचा था कि उनकी बहन के साथ ऐसा हो जाएगा. कभी अपनी बहन को इतना खूबसूरत और खुश नहीं देखा था, जितना कि शादी वाले दिन देखा. दोनों रिसेप्शन वेन्यू से रात 10 बजे से थोड़ा पहले ही होटल के लिए निकले थे.
मैंडी ने उस खौफनाक रात की कहानी बताते हुए कहा, 'तभी सायरन बजना शुरू हो गए. और वो बजे जा रहे थे, वो बंद नहीं हो रहे थे. मेरी मां ने कहा, "सैम के साथ कुछ हो गया है", जो हमें नहीं पता था.' जब इन्हें घटना का पता चला, तो ये तुरंत वहां भागे. वह कहती हैं, 'वहां काफी अंधेरा था, लेकिन चारों तरफ पुलिस थी तो लाइट दिख रही थी. मैं उस घटना को अपने दिमाग से निकाल नहीं पा रही हूं.'