scorecardresearch
 

'दूल्हे से नहीं करती प्यार', फूट-फूटकर रोई दुल्हन, बताया- क्यों की शादी

लड़की अपनी ही शादी पर फूट-फूटकर रोई. उसका कहना है कि वह शादी के दबाव से तंग आ चुकी थी और उसने केवल अपने माता-पिता को संतुष्ट करने के लिए शादी रचाई है. उसका कहना है कि वह दूल्हे से प्यार नहीं करती. दोनों की मुलाकात एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी.

Advertisement
X
अपनी शादी पर खूब रोई दुल्हन
अपनी शादी पर खूब रोई दुल्हन

दुनिया भर के कई देशों में आज भी लड़कियों की जबरन शादी कराई जाती है. देश चाहे कितने भी विकसित क्यों न हों लेकिन लड़की को दबाव के चलते शादी करने को मजबूर होना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है. यहां एक 20 साल की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी ही शादी पर फूट फूटकर रोती हुई दिखाई देती है. लड़की का कहना है कि वह अपने पति से प्यार नहीं करती और उसने केवल अपने माता-पिता को संतुष्ट करने के लिए शादी की है. इसके बाद से चीन में जबरन शादी कराए जाने के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है.

Advertisement

लड़की की पहचान यान के तौर पर हुई है. वह गुइझोउ प्रांत की रहने वाली है. यान ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि वह शादी करने के बारे में नहीं सोच रही थी, लेकिन उसे फिर भी करनी पड़ी. अपने पति से वह एक ब्लाइंड डेट पर मिली थी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शादी में यान ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी. यान का कहना है कि उसने बस अपने माता-पिता की उम्मीदों और सांस्कृतिक मानदंडों को पूरा किया है. 

दबाव खत्म करने के लिए की शादी

दबाव की वजह से दुल्हन ने की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

यान ने जो बातें बताई हैं, उससे दुनिया भर की कई लड़कियां इत्तेफाक रखती होंगी. उसने कहा है, 'मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे थे और मेरी भी उम्र बढ़ रही है. मेरे रिश्तेदार मुझ पर दबाव डाल रहे थे और पड़ोसी मेरे बारे में गपशप कर रहे थे.'

Advertisement

उसने कहा कि उसे पति केवल इसलिए चाहिए था ताकि वह खुद पर डाले जा रहे दबाव को खत्म कर सके. इसी वजह से उसने ब्लाइंड डेट पर मिले शख्स से ही शादी कर ली. उसे न तो उससे प्यार हुआ और न ही कोई कनेक्शन महसूस हुआ. यान का कहना है कि उसका खुद का कोई भविष्य नहीं है. उसने केवल अपने माता-पिता को राहत पहुंचाने के लिए ऐसा किया है.
 
यान की कहानी चीन के सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उसके वीडियो पर 11 हजार से अधिक कमेंट्स मिले हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यान अपनी शादी में खुश नहीं रह पाएगी, जबकि कुछ का कहना है कि वह खुश रहेगी.

एक यूजर का कहना है, 'जबरन शादी दर्दनाक होती है.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैं अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए खेद महसूस करूंगा. जिंदगी छोटी है. दूसरे लोगों को खुश करने के लिए वह खुद का बलिदान क्यों कर रही है?'

तीसरे यूजर ने कहा, 'वह काफी दुखी लग रही है, लेकिन अगर वो अपने पति से प्यार नहीं करती, तो क्या उसे ठेस पहुंचाएगी.' वहीं एक चौथे यूजर ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि उसका पति एक अच्छा शख्स हो और दोनों अपनी शादी में रोमांस ला सकें.'

Advertisement

शादी में सांड ने आकर मचाया बवाल Video

Advertisement
Advertisement