scorecardresearch
 

नल में पाइप लगाने का गजब जुगाड़, पानी की एक बूंद भी नहीं गिरे! वीडियो हुआ वायरल

अक्सर लोग इंस्टाग्राम रील्स देखने को वक्त की बर्बादी मानते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ रील्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े काम की साबित होती हैं. ऐसी ही एक आम समस्या है- नल की टोटी में पाइप लगाने का सही तरीका, कई बार पानी का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि पाइप फिसल जाती है या फिर पानी लीक होने लगता है.

Advertisement
X
टोटी में पाइप लगाने का गजब तरीका! (Image Credit:@mrhandyhero)
टोटी में पाइप लगाने का गजब तरीका! (Image Credit:@mrhandyhero)

अक्सर लोग इंस्टाग्राम रील्स देखने को वक्त की बर्बादी मानते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ रील्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े काम की साबित होती हैं. ऐसी ही एक आम समस्या है- नल की टोटी में पाइप लगाने का सही तरीका, कई बार पानी का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि पाइप फिसल जाती है या फिर पानी लीक होने लगता है.

Advertisement

इन दिनों एक इंस्टाग्राम रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें नल की टोटी में पाइप लगाने का अनोखा तरीका दिखाया गया है. इस ट्रिक से पाइप इतनी मजबूती से फिट होती है कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होती.

कैसे काम करता है यह जुगाड़?
वीडियो में एक शख्स सबसे पहले एक लोहे की टोटी में पाइप फिट करता है. फिर वह एक मोटे लोहे के तार को ‘A’ शेप में मोड़कर पाइप के दोनों ओर लपेटता है. इसके बाद, एक स्क्रूड्राइवर (पेचकस) की मदद से वह तार को कसता है, जिससे पाइप पूरी मजबूती के साथ टोटी में फिक्स हो जाती है.

देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mr Handy Hero (@mrhandyhero)

वीडियो ने मचाया तहलका!
इस रील को @mrhandyhero नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जो अक्सर लाइफ हैक्स से जुड़े वीडियो पोस्ट करता रहता है. यह वीडियो अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन
कई यूजर्स ने इस ट्रिक की तारीफ करते हुए कहा कि काश यह रील पहले देख ली होती तो पानी जोड़ने में इतना वक्त बर्बाद नहीं होता. वहीं, कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट करते हुए पूछा कि अब अगली रील इस पर बनाओ कि टोटी से पाइप कैसे निकालें! एक यूजर ने लिखा- इतनी मेहनत करने से अच्छा, मैं किसी को कहूंगा कि वो थोड़ी देर पाइप पकड़ के खड़ा रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement