ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक स्कूल में विज्ञान शिक्षिका के रूप में काम करने वाली एक महिला ने अपने ही एक स्टूडेंट के साथ ऐसा घिनौना काम किया, जिसके लिए उसे अब जेल की सजा काटनी पड़ रही है.
टीचर ने अपने 12 साल के एक स्टूडेंट के साथ पहले दोस्ती की. फिर उससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चैट करने लगी. एक दिन मौका पाकर उसने बच्चे को एडल्ट कंटेंट दिखाया और उसके साथ संबंध बनाए. फिर, अपने स्टूडेंट को बहला-फुसलाकर वह 8 साल तक ये काम करती रही.
जबरदस्ती पिलाती थी शराब
पीड़ित छात्र ने अदालत को बताया कि दुर्व्यवहार के दौरान उसकी टीचर न सिर्फ उसे गंदे कंटेंट दिखाती थी, बल्कि जबरदस्ती शराब भी पिलाती थी. 44 वर्षीय टीचर ने ये सब तब शुरू किया, जब उसने इंस्टाग्राम पोस्ट और संदेश साझा करके अपने छात्र से दोस्ती की.
पहले सोशल मीडिया पर छात्र से की दोस्ती
ब्रिसबेन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बताया गया कि विज्ञान की शिक्षिका ने निजी अकाउंट बनाए थे, जहां वे एक-दूसरे को फॉलो करते थे और एक पासकोड शेयर करते थे. ताकि उन्हें पता रहे कि वे केवल एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. दोनों धीरे-धीरे काफी करीब आ गए. इसके बाद टीचर ने बच्चे को बताया कि वह अपने पति से खुश नहीं थी. इसलिए उसे अपने स्टूडेंट के साथ समय बिताना अच्छा लगता था.
कुछ दिनों तक चैटिंग के माध्यम से बहकाया
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , अदालत को बताया गया कि बच्चे को तब ये सारी बातें समझ में नहीं आई. वहीं टीचर ने कोर्ट में बताया कि उसने बच्चे को अपनी बातों को समझाने के लिए कुछ एडल्ट कंटेंट दिखाए थे. जब बच्चा 13 साल का हुआ, तब टीचर ने पहली बार उसके साथ संबंध बनाए.
8 साल तक करती रही यौन शोषण
महिला टीचर पीड़ित के साथ इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से अंतरंग तस्वीरें भी साझा करती थी. अभियोजक ने बताया कि टीचर ने 2015 में ही स्टूडेंट के साथ पहली बार संबंध बना लिया था. यह रिश्ता पीड़ित के 16वें जन्मदिन के बाद भी जारी रहा और मार्च 2023 में समाप्त हो गया जब वह 20 वर्ष का हो गया.
अदालत को बताया गया कि महिला टीचर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के दक्षिण में एक स्कूल में विज्ञान शिक्षिका के रूप में काम कर रही थी, जब उसने पीड़ित छात्र के साथ दोस्ती की फिर उसका यौन शोषण किया.
स्कूल परिसर में ही करती थी घिनौना काम
अदालत को बताया गया कि टीचर ने पीड़ित के साथ स्कूल परिसर में, फुटबॉल क्लब के शौचालयों में, कार पार्कों और होटलों में कई बार उसका यौन शोषण किया. साथ ही पीड़ित को शराब पिलाकर तथा उनके बीच हुए टेक्स्ट मैसेज के आदान-प्रदान को गुप्त रखने का भी दबाव देती रही.
अदालत में बताया गया कि पीड़ित स्टूडेंट भी अपने माता-पिता के विवाह टूटने जैसे व्यक्तिगत मुद्दों के कारण बुरी स्थिति में था. इस वजह से वह अपनी टीचर के बहकावे में आ गया. अदालत ने महिला टीचर को 5 साल की जेल की सजा सुनाई है.