scorecardresearch
 

9,000 करोड़ का किया फ्रॉड, फिर 9 साल नाम बदलकर रही महिला!

ब्रिटेन मेें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एक महिला 'मोस्ट वॉन्टेड' है. वह अपनी पहचान बदलकर स्पेन के एक छोटे से कस्बे में रह रही थी. करीब 9 साल तक वह पुलिस से भागती रही.

Advertisement
X
ब्रिटेन की मोस्ट वांटेड महिला को स्पेन में अरेस्ट किया गया (प्रतीकात्मक फोटो)
ब्रिटेन की मोस्ट वांटेड महिला को स्पेन में अरेस्ट किया गया (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पेन में पकड़ी गई थी ब्रिटेन की मोस्ट वॉन्टेड महिला
  • कुत्ता घुमा रही थी महिला

ब्रिटेन की 'मोस्ट वांटेड महिला' को स्पेन पुलिस ने कुत्ता घुमाते हुए पकड़ लिया. आने वाले कुछ ही दिनों में उन्हें स्पेन से ब्रिटेन वापस प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. प्रत्यर्पण से पहले उन्होंने स्पेन में अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी भी दी थी.

Advertisement

महिला का नाम साराह पैनित्ज्के है. स्पेन के सिविल गार्ड ने उसे स्पेन के एक छोटे से कस्बे सांता बारबरा में कुत्ते को सैर कराते हुए पकड़ा था. वह यहां पर एक फर्जी पहचान के सहारे रह रही थी.

वह पिछले 7 साल से इस जगह पर रह रही थी. यहीं एक शख्स से शादी भी कर ली थी. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उस शख्स की जिंदगी लीवर में गंभीर समस्या की वजह से ज्यादा लंबी नहीं है. इंग्लैंड के यॉर्कशायर की रहने वाली साराह पैनित्ज्के इस कस्बे में फर्जी इटालियन पहचान और एक अलग नाम एंटोनिएटा आर्गुएलियो से रह रही थी.

इंग्लैंड में साराह पर अगस्त 2021 में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप सिद्ध हुआ था, जिसके बाद उन्हें 8 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन, वह इंग्लैंड से फरार होने में कामयाब रही थी.

Advertisement

अब स्पेन में पकड़े जाने के बाद साराह ने इसी देश में अपनी सजा पूरी करने की अपील की. लेकिन कोर्ट ने साराह की इस अपील को ठुकरा दिया. उसे ब्रिटेन प्रत्यर्पित करने का फैसला सुनाया.

48 वर्षीय साराह पिछले कुछ वक्त से स्पेन की जेल में बंद है, जो उसकी 8 साल की सजा में ही गिने जाएंगे. साराह, इंग्लैंड की नेशनल क्राइम एजेंसी की लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती महिला रही है.

 

Advertisement
Advertisement