scorecardresearch
 

इस महिला को है अजीब बीमारी, कैचअप से लगता है ऐसा डर, 'जैसे किसी ने सिर पर बंदूक रख दी हो'

ब्रिटेन की एक महिला को एक अजीब बीमारी है. उसे टमैटो कैचअप से डर लगता है. इसे देखकर ही उसे पैनिक अटैक आ जाता है. जानते हैं इस अजीबोगरीब फोबिया के पीछे क्या है कहानी?

Advertisement
X
 महिला को लगता है कैचअप से डर (फोटो - Meta AI)
महिला को लगता है कैचअप से डर (फोटो - Meta AI)

एक महिला जिसे टमाटर के कैचअप से इतना डर है, जैसे  किसी ने उसके सिर पर बंदूक रख दी हो और वो बुरी तरह से घबरा जाती है. कैचअप देखते ही उसे पैनिक अटैक आ जाता है. आखिर क्यों इस महिला को टमैटो कैचअप से इस तरह का फोबिया है, जानते हैं पूरी कहानी?

Advertisement

ब्रिटेन की रहनने वाली ली वुडमैन ने अपनी एक अजीब तरह के फोबिया के बारे में बताया. इसे सुनकर पहले तो कोई भी इसे मजाक समझेगा, लेकिन वुडमैन के लिए ये एक गंभीर मामला है. उसने कहा कि जब से वह याद कर सकती हैं, उन्हें न केवल इससे दूर रहना पड़ा है - बल्कि कई लोगों से मजाक भी सहना पड़ा है जो उनकी पीड़ा को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

आ जाता है पैनिक अटैक 
इस टमाटर के डिप के संपर्क में आने से ब्रिस्टल की महिला को ऐसा महसूस होता है कि उसे घबराहट का दौरा पड़ रहा है. उसने अपने घर में कैचअप लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यदि उसे पता है कि यह उसके आस-पास कहीं ये है तो वह इसे देखने से बचती है और वह निश्चित रूप से इसके संपर्क में आए किसी भी बर्तन को वह फेंक देती हैं. क्योंकि इसकी चिपचिपाहट से भी उन्हें डर लगता है. 

Advertisement

कैनेडी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय वुडमैन ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के सामने एक वीडियो में कबूल किया कि मैं कैचअप की बोतल को देख भी नहीं सकती और न ही इसे अपने आस-पास रख सकती हूं. इस वीडियो को जल्द ही करीब दस लाख लोगों ने देखा.

'जैसे किसी ने सिर पर बंदूक रख दिया हो'
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी तरह पता है कि यह कितना नाटकीय लगता होगा और मैं हमेशा इससे शर्मिंदा रहती हूं. अगर कोई मेरे चेहरे पर कैचअप फेंक दे तो वो ऐसा होगा जैसे किसी ने मेरे सिर पर बंदूक रख दी हो. इस हद तक मैं घबरा जाती हूं.  

कैसे कैचअप से लगने लगा डर, नहीं है पता 
उन्होंने बताया कि इस बात से मैं पूरी तरह से हैरान हूं कि यह सब कैसे शुरू हुआ. क्योंकि  उनकी मां का दावा है कि बचपन में उन्हें फ्रेंच फ्राइ और कैचअप बहुत पसंद था. हालांकि, वुडमैन ने बताया कि  मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे शुरू हुआ. क्योंकि जब से मैं याद कर सकती हूं,  मुझे बस इतना याद है कि मैं इससे बिल्कुल डर जाती हूं. मैं कभी भी इसकी तरफ देख भी नहीं पाई. मुझे पता है कि अगर कमरे में कैचअप है तो मुझे इसकी तरफ देखना भी नहीं चाहिए.

Advertisement

'कैचअप की गंध और बनावट नहीं है पसंद'
वुडमैन ने कहा कि मुझे लगता है इसकी गंध और बनावट बहुत खराब है.उन्हें सामान्यतः टमाटर पसंद नहीं है, लेकिन कोई भी अन्य टमाटर उत्पाद उन पर कैचअप जैसा प्रभाव नहीं डालता. अगर कोई इसे मेरे चेहरे पर लगाए, तो मैं बीमार हो जाऊंगी. इसकी गंध से मुझे बहुत बीमार महसूस होता है. मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि यह मेरे डिशवॉशर पर फैल जाएगा. इस वजह से मैं अपने किसी भी प्लेट या कटलरी का फिर कभी इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगी.वुडमैन ने बताया कि कुछ लोग कैचअप से डरते हैं, क्योंकि यह उन्हें खून की याद दिलाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement