कच्चे धागों की पक्की डोर का त्योहार रक्षाबंधन हाल में 19 अगस्त को बीता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भाई बहनों के बीच नोंक झोंक, प्यार तकरार सब देखने को मिले. कई बहनों ने भाई के दिए तोहफों की तस्वीर शेयर की तो कुछ ने तोहफे में कंजूसी के लिए भाइयों की खिंचाई की.
इसी कड़ी में राशि पांडे नाम की एक लड़की ने एक्स पर बताया कि उसके भाई ने उसे कितना अनोखा और अजीब गिफ्ट दिया है.उन्होंने पोस्ट में बताया कि जब उन्होंने अपने भाई से पूछा कि वह उसे राखी में क्या गिफ्ट देगा तो उसे मेट्रीमोनियल वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर उसका प्रोफाइल बना दिया.
राशि ने प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- भाई लोग ऐसे क्यों होते हैं? मैंने अपने भाई से राखी का गिफ्ट मांगा तो उसने जीवनसाथी डॉट कॉम पर मेरा प्रोफाइल बना दिया. प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट में राशि की फोटो के नीचे लिखा है- ये अच्छी लड़की है, प्लीज कोई ले जाओ हमारे घर से ताकि मैं इसके रूम में अपना होम जिम बना पाऊं और इसमें आईआईएम से पढ़ाई भी की है तो देख लो.
स्क्रीनशॉट में ये भी लिखा है कि ये प्रोफाइल राशि के भाई ने बनाया है. शेयर किए जाने के बाद से राशि के पोस्ट को 4.7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एकदम भाई वाली हरकत की है इसने. एक अन्य ने लिखा- भाई ने प्रोफाइल में बायो लिखने में भी मेहनत नहीं की.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- भाई तुमने राखी में 1000 रुपये देने वाले भाईयों की आंखें खोल दीं. एक अन्य ने लिखा- लेकिन भाई ने तुम्हारी फोटो तो एक से एक सलैक्ट की हैं- मानना पड़ेगा. एक ने लिखा- ये तो कुछ नहीं, मेरे भाई ने तो मुझे ओएलएक्स पर ही डाल दिया था.