scorecardresearch
 

कैफे का बिल कौन देगा?, दोस्तों में मचा बवाल, चले नॉनस्टॉप थप्पड़ ही थप्पड़, VIDEO

वायरल हुआ वीडियो किसी कैफे के मेन गेट का लग रहा है. इसमें एक लड़का दूसरे को थप्पड़ ही थप्पड़ जड़े जा रहा है. वीडियो को कैप्शन के अनुसार ये झगड़ा कैफे के बिल के पेमेंट को लेकर हुआ था.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@gharkekalesh
फोटो- Twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई हंसा देते हैं. कई भावुक कर देते हैं तो कई डरा भी देते हैं. हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो दोस्त बुरी तरह से भिड़ गए हैं. 

Advertisement

'कैफे का बिल कौन देगा?'

वीडियो किसी कैफे के मेन गेट का लग रहा है. ट्विटर अकॉउंट @gharkekalesh से इसे शेयर किया गया है और इसके कैप्शन के अनुसार ये झगड़ा कथित तौर पर इस बात को लेकर हुआ है कि बिल कौन देगा? इसमें एक लड़का दूसरे को लगातार थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ रहा है और लड़कियों समेत बाकी दोस्त हैरान खड़े रहकर ये सब देख रहे हैं. बाद में वे किसी तरह से उसे रोकते हैं.

'जैसे कंजूस मेरे दोस्त हैं...'

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कुछ ने कहा कि पैसों पर ऐसी लड़ाई हो तो किस बात की दोस्ती. वहीं किसी और ने मजे लेते हुए कहा- जैसे कंजूस मेरे दोस्त हैं, मैं भी जल्दी ऐसा रूप लेने वाला हूं.

'जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो'

Advertisement

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मार पिटाई के खूब वीडियो वायरल होते हैं. इनमें ज्यादातर मेट्रो या ट्रेन के भीतर के होते हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी.

इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’

Live TV

Advertisement
Advertisement