scorecardresearch
 

कड़ाके की ठंड, चारों ओर बर्फ.. BSF जवान ने किया 'जोश हाई' करने वाला काम! VIDEO

BSF Jawan Viral Video: मौसम कैसा भी हो भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Security Forces) का जोश हरदम हाई रहता है. इसकी एक बानगी इस वीडियो में देखने को मिली..

Advertisement
X
फोटो- BSF Jawan
फोटो- BSF Jawan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय सुरक्षा बलों का जोश हाई
  • ठंड में भी कर्तव्य पथ पर डटे
  • पुशअप्स का वीडियो हुआ वायरल

मौसम कैसा भी हो भारतीय सुरक्षा बलों (Indian Security Forces) का जोश हरदम हाई रहता है. विपरीत परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य होता है. इस बीच बर्फीले इलाके से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान का वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (BSF Jawan Video Viral) हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, जवान के इस वीडियो को BSF ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल (@BSF_India) से शेयर किया है. वीडियो में कड़ाके की ठंड के बीच BSF का ये जवान बर्फीले क्षेत्र में कसरत करते हुए नजर आ रहा है. विषम परिस्थितियों में भी जवान की चुस्ती और फुर्ती देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. 

40 सेकेंड में 47 पुश अप्स

वीडियो में कड़कड़ाती ठंड के बीच BSF जवान को बर्फ से ढके क्षेत्र में पुश अप (Push Ups) करते देखा जा सकता है. जवान सिर्फ 40 सेकेंड में ही 47 पुश अप्स मार देता है. इसी से आप जवानों के फिटनेस लेवल का अंदाजा लगा सकते हैं.

BSF ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 40 सेकेंड 47 पुश अप्स! Fit India Challenge. इस वीडियो क्लिप को 31 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. भीषण ठंड के बीच जिस फुर्ती से जवान ने पुश अप्स मारे लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

बीएसएफ ने इससे पहले एक और जवान का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बर्फीले इलाके में एक हाथ से ही पुश अप्स करते हुए दिख रहा है. उसने हाथ में दस्ताने भी नहीं पहने थे. इस वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया है.

एक यूजर ने लिखा- 'इनकी शक्ति अदम्य साहस इतना कि हर भारतीय को गर्व.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'हमें सच में अपने भारतीय सैनिकों पर गर्व है.' एक ने लिखा- जोश हाई है. लोगों ने भारतीय सुरक्षा बलों को सैल्यूट किया. 

Advertisement
Advertisement