scorecardresearch
 

फ्रीजिंग टेम्प्रेचर, बर्फ की वादियां... LoC पर BSF के जवानों ने किया डांस, VIDEO

LOC पर तैनात बीएसएफ के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें सभी जवान भोगाली बिहू मनाते दिख रहे हैं. चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड के बीच जवानों को नाच-गाकर इस त्योहार का जश्न मनाते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
बिहू का जश्न मनाते BSF जवान.
बिहू का जश्न मनाते BSF जवान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LOC पर बीएसएफ जवानों ने मनाया बिहू
  • भारत के असम का त्योहार है भोगाली बिहू

कश्मीर में बीएसएफ के जवानों ने कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच बिहू उत्सव मनाया. बता दें, असम में 14 जनवरी से अगले तीन दिन तक बिहू का पर्व मनाया जा रहा है. इसे माघ महीने में माघ बिहू (भोगाली बिहू), वैशाख में बोहाग बिहू और कार्तिक में काटी बिहू के रूप से मनाया जाता है.

Advertisement

अपने घरों से दूर देश की रक्षा के लिए LOC पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इस मौके पर नृत्य करके बिहू का जश्न मनाया. इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि केरन सेक्टर में बीएसएफ के कुछ जवान बर्फ के बीचों बीच नाच और गा रहे हैं.

BSF कश्मीर के ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को 16 जनवरी को शेयर किया गया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इस पर कई लोग अपने-अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''हैप्पी भोगाली बिहू. जय हिंद.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''एक खूबसूरत रिश्ता. इस देश से है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत बढ़िया.''

वहीं, इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में एलओसी पर कुछ इसी तरह लोहड़ी मनाई थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे जवान पंजाबी गानों पर एक साथ मस्ती से झूम रहे हैं. और पूंछ में बीएसएफ के जवानों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया था.

Advertisement

कैसे मनाते हैं बिहू माघ

बिहू की शुरुआत लोहड़ी के दिन होती है. इसे उरुका कहते हैं. इस दिन सभी लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. इसके बाद नदी के पास सार्वजनिक स्थल पर पुआल की छावनी बनाते हैं. इस घर को भेलाघर कहा जाता है. इस स्थल पर उरुका की रात्रि को भोज का आयोजन किया जाता है. इसमें सात्विक भोजन बनाया जाता है. भोजन सर्वप्रथम ईश्वर को भोग लगाया जाता है. इसके बाद सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement