हरियाना का एक भैंसा व्हिस्की पीता है. इतना ही नहीं, भैंसा की खास बात ये है कि हर साल करीब एक करोड़ रुपये का उसका स्पर्म बिकता है. इसे भारत का सबसे कीमती भैंसा भी बताया जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करीब 8 साल उम्र के इस भैंसा की हाईट 6 फीट है. इसका वजन एक टन है. भैंसा की कीमत करीब 21 करोड़ बताई जाती है. हर शाम भैंसा ड्रिंक करता है.
एक वीडियो में भैंसा को व्हिस्की पीते हुए देखा जा सकता है. भैंसा के मालिक का कहना है कि वह अपने भैंसा को शराब पिलाकर काफी खुश होता है. सोशल मीडिया पर लोग इस भैंसा पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों यह जानना चाहते हैं कि भैंसा को व्हिस्की पीने की लत कैसे हुई है.
वहीं कई लोग इस भैंसा के हेल्थ को लेकर चिंतित दिखाई देते हैं. कुछ लोगों ने भैंसा को हैंडसम बताया है तो कई लोग इसे अल्कोहल देने से मना कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि यह भैंसा बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहा है.