scorecardresearch
 

अचानक खेत से निकलने लगे सोने-चांदी के सिक्के, एक झटके में लखपति बना खुदाई करने वाला!

वायरल वीडियो में एक शख्स को जमीन के नीचे दफन सिक्के निकालते दिखाया गया है. इस पर यूजर्स ने कहा कि उसे खजाना मिल गया. इन सिक्कों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
X
जमीन के नीचे से मिले Gold Coins (फोटो- यूट्यूब)
जमीन के नीचे से मिले Gold Coins (फोटो- यूट्यूब)

खेत में काम कर रहे एक शख्स की किस्मत चमक गई. खुदाई के दौरान उसे 700 प्राचीन सिक्के मिले. इन सिक्कों में अधिकांश सोने के हैं, जबकि कुछ सिक्के चांदी के हैं. इनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. वायरल वीडियो में शख्स को जमीन के नीचे दफन सिक्के निकालते दिखाया गया है. इस पर यूजर्स ने कहा कि उसे खजाना मिल गया. घटना अमेरिका के Kentucky की है. इस खोज को 'ग्रेट केंटकी होर्ड' (Great Kentucky Hoard) नाम दिया गया है.  

Advertisement

Nyt की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स खेत में काम कर रहा था. तभी खुदाई के दौरान उसे गृहयुद्ध काल (Civil War) के 700 से अधिक सिक्के मिले. ये सिक्के जमीन के नीचे दफन थे, जो 1840-1863 के समय के बताए जा रहे हैं. सिक्कों को न्यूमिज़माटिक गारंटी कंपनी (NGC) द्वारा प्रमाणित किया गया है.

यूट्यूब चैनल GovMint पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को जमीन से सिक्कों को निकालते हुए दिखाया गया है. कुछ सिक्के 1 डॉलर के थे, कुछ 10 और 20 डॉलर के थे. इनमें कई दुर्लभ लिबर्टी पैटर्न कॉइन भी शामिल हैं. करीब 95 फीसदी सिक्के सोने (Gold Coins) के थे. 

लाइव साइंस के मुताबिक, कुछ सिक्के बेहद दुर्लभ हैं. इनमें 'इन गॉड वी ट्रस्ट' नहीं अंकित है, जो कि अमेरिका का आधिकारिक आदर्श वाक्य है. गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद 1866 में सभी सोने और चांदी की मुद्रा में यह आदर्श वाक्य जोड़ा गया था. फिलहाल, जमीन के नीचे से मिले इन सिक्कों को नीलामी के लिए रखा गया है. कुछ सिक्कों की कीमत तो लाखों में आंकी गई है. बताया गया कि इन सिक्कों में अभी चमक बरकरार है. 

Advertisement

दुर्लभ कॉइन (Rare Coin) डीलर जेफ गैरेट ने कहा- 'ग्रेट केंटकी होर्ड' को संभालने का अवसर मेरे करियर के मुख्य आकर्षणों में से एक है. इस खोज के महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता, क्योंकि 700 से अधिक सोने के डॉलर का मिलना काफी अहम है, वो भी गृहयुद्ध-युग के. इसके जरिए ऐतिहासिक घटनाओं का पता चलेगा. जैसे- उस समय टकसाल (सिक्के ढालने की जगह) कहां थी, वो किस तरह काम करती थी.
 

Cyber Crime News: डॉक्टर को महंगा पड़ा ऑनलाइन समोसे मंगाना

Advertisement
Advertisement