scorecardresearch
 

मर चुके अपनों की याद दिलाएगा ये खास परफ्यूम!

किसी अपने के दुनिया छोड़कर जाने से बड़ा दुख कोई नहीं होता है, लेकिन सोचिए अगर किसी अपने के मर जाने के बाद भी उसकी खुशबू हमारे साथ रहे तो वो कैसा अनुभव होगा. एक महिला ने अपने पिता से आने वाली महक जैसी एक परफ्यूम तैयार करने का दावा किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

किसी अपने के दुनिया छोड़कर जाने से बड़ा दुख नहीं होता है, लेकिन सोचिए अगर किसी अपने के मर जाने के बाद भी उसकी खुशबू हमारे साथ रहे तो वो कैसा अनुभव होगा. एक महिला ने अपने पिता से आने वाली महक जैसी एक परफ्यूम तैयार करने का दावा किया है.

Advertisement

लंदन में रहने वाली केटीया के पिता की 7 साल पहले मौत हो गई थी. केटी ने अपने पिता की इस्तेमाल की गई चीजों से आने वाली खुशबू से एक नया परफ्यूम ईजाद किया है. केटी अब इस नए फॉर्मूले पर बेहतर तरीके से काम करने पर सोच रही हैं. इस परफ्यूम की कीमत करीब 38 हजार रुपये(560 यूरो) है.

केटी अब लोगों से ऐसा ही परफ्यूम बनाने के लिए संपर्क कर रही हैं. केटी ने कहा कि हम मर चुके लोगों से जुड़ी चीजों से आने वाली महक को पहचानकर वैसी ही परफ्यूम बनाएंगे और लोगों को देंगे ताकि वो अपनों के करीब रह सकें.

Advertisement
Advertisement